एक नहीं नाना पाटेकर के थे दो बेटे,हेल्थ इशू के साथ जन्मा था पहला बच्चा,2 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया !

ना तालू ना आंखों की रोशनी ऐसे हुआ था नाना पाटेकर के बेटे का जन्म बेटे को खोकर सहम गया था पिता का दिल 2 साल की उम्र में हुई थी दर्दनाक मौत खुद को ठहराया करते थे दोषी स्क्रीन पर कभी नहीं दिखा पाते थे लाडले की मौत का दर्द जैसा कि सभी जानते हैं नाना पाटेकर बड़े पर्दे का वो चमकता चेहरा हैं जो पिछले चार दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे हैं।

लेजेंडरी एक्टर ने 70 के दशक से लोगों को अपने अलग-अलग किरदारों से एंटरटेन किया है। हालांकि यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि बड़े पर्दे पर उनकी जिंदगी जितनी खुशहाल दिखती है, हकीकत में उनकी असल जिंदगी उतने ही दुखों से भरी हुई है। नाना पाटेकर कभी भी अपने हंसते मुस्कुराते चेहरे के पीछे का दर्द किसी को नहीं दिखाते। और ना ही कभी उन्होंने ऑन स्क्रीन इस दर्द को बयां किया है।

तो वहीं अब सालों बाद एक्टर ने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की और बताया कि दूसरी संतान से पहले उनका एक बेटा हुआ था जो अब इस दुनिया में नहीं है। उन्होंने अपने उस जख्म को बाहर निकाला जो सालों से उन्होंने अपने दिल में छुपा कर रखा था। बेटे की याद में नाना पाटेकर ने खुलासा किया कि उनके पहले बेटे का नाम दुर्वसा था और एक्टर का बेटा महज 2 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए छोड़कर चला गया। दुर्वसा जन्म से ही हेल्थ रिलेटेड परेशानियों से जूझ रहा था। उसकी एक आंख में दिक्कत थी और तालू कटा हुआ था। एक्टर ने बताया कि जब वो अपने बेटे को देखते थे तो उनके मन में पहला ख्याल यही आता था कि लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे। ना कि उस मासूम की तकलीफ क्या है। इसी पर बात करते हुए एक्टर ने कहा मुझे खुद पर शर्म आती है कि मैं अपने बच्चों के हालात से ज्यादा अपनी छवि को लेकर सोच रहा था। एक्टर के इस बयान से लोगों के मन में उनकी छवि यह बन गई कि वह काफी सेल्फिश हैं।

लेकिन नाना का असली स्वभाव इन सब चीजों से बहुत अलग है। इतना ही नहीं वह अपने बेटे की मौत पर रो भी नहीं पाए थे क्योंकि वह कभी दर्द से डरने वाले इंसानों में से नहीं थे। उन्होंने कहा उसकी मौत पर भी मैं नहीं रोया क्योंकि मैं रोता नहीं हूं। मैं सिर्फ फिल्मों में रोता हूं और वो भी पैसों के लिए। सोचता हूं कि मैं कितना बुरा इंसान हूं। अपने बेटे को खोने के दर्द के अलावा उन्होंने अपने स्मोकिंग हैबिट के बारे में भी काफी कुछ बयां किया। इस दौरान उन्होंने बताया उस समय मैं दिन में लगभग 60 सिगरेट पीता था। मैं नहाते समय भी स्मोक करता था। लेकिन यह बहुत बुरी चीज है। बदबू के कारण कोई भी मेरे पास कार में नहीं बैठता था। मैंने कभी ज्यादा शराब नहीं पी लेकिन स्मोकिंग बहुत करता था। एक्टर ने अपने एंगर इश्यूज और अपनी बीवी नीला कांत पाटेकर के बारे में भी बात की।

बता दें कि नाना पाटेकर और नीला कांत की पहली मुलाकात मराठी प्ले के दौरान हुई थी। कुछ वक्त बाद ही उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और साल 1978 में दोनों ने अपने प्यार को शादी का नाम दे दिया। इस शादी से कपल के दो बेटे हैं। हालांकि जैसा सभी ने देखा होगा कि उनका रवैया हमेशा से ही शांत रहा है। वो कभी भी किसी से लड़ाई झगड़ों में नहीं पड़ा करते थे। लेकिन उनकी मैरिड लाइफ उतनी ही उतार-चढ़ाव से भरी हुई थी।

शादी के कुछ सालों बाद ही कपल के रिश्ते में दरार आने लग गई और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था। भले ही सालों से नाना और नीला कांत साथ नहीं रह रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी तलाक भी नहीं लिया। अलग होते हुए भी दोनों अपने फर्ज को पूरी तरह अदा करते रहे हैं। जब वह अपने काम के सिलसिले में कहीं बाहर होते हैं, तब उनकी पत्नी ही बूढ़ी मां की देखभाल करती थी।

Leave a Comment