शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने कुछ समय पहले ही बैंड्रा में अपना एक रेस्टोर खोला जिसका नाम रखा गया टोरी और गौरी खान ने क्योंकि एक रेस्टोर खोला है तो पूरी इंडस्ट्री इस रेस्टोर पर विजिट करती है और कई सारे इवेंट्स भी इसी जगह पर हुए हैं लेकिन अब इसी बीच शाहरुख खान की इस रेस्टोर को लेकर खबर आ रही है कि इस करोड़ों की लागत से बने रेस्टोर जहां पर सेलिब्रिटीज खाना खाते हैं वहां पर जो पनीर की क्वालिटी है वो डिग्रेडेड है इनफैक्ट मिलावटी पनीर परोसा जाता है यह बात प्रूफ की है एक इन्फ्लुएंसरर ने जो मुंबई में अलग-अलग जगह पर सेलिब्रिटीज के रेस्टोर पर गया और उन रेस्टोर पर जाकर इसने वहां पर मिलने वाले पनीर का आयोडीन टेस्ट किया.
यह इन्फ्लुएंसरर विराट कोहली के रेस्टोर वन8 कम्यून गया जबाब शेट्टी के रेस्टोर बेस्टियन गया बॉबी देओल के रेस्टोर समवन एल्स गया और लास्ट में यह गौरी खान के रेस्टोर तोरी गया इन सभी जगहों पर जाकर इस इन्फ्लुएंसरर ने पनीर से बनी हुई डिश ऑर्डर की उसके बाद अपनी डिश में से एक पनीर का हिस्सा निकाला उसे पानी में धोया और उसके ऊपर आयोडीन डालकर चेक किया जहां पर पनीर का कलर चेंज नहीं हुआ वहां पर तो पनीर प्योर था लेकिन जहां पर पनीर का कलर डार्क हो गया मतलब पनीर मिलावटी है वनकम्यून शिल्पा शेट्टी के रेस्टोर और बॉबी देओल के रेस्टोर सभी जगह पर पनीर प्योर निकला लेकिन गौरी के यहां जब पनीर का आयोडीन टेस्ट किया गया तो वहां पर पनीर का कलर चेंज हो गया जिसके बाद इन्फ्लुएंसरर ने दावा किया कि शाहरुख खान की वाइफ गौरी के रेस्टोर में मिलने वाला पनीर नकली है।
यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया क्योंकि मामला शाहरुख खान की रेस्टोर का था और इतनी बड़ी रेस्टोर जहां पर मिलावटी पनीर मिल रहा है यह बेहद लोगों को शॉकिंग लगा लोगों ने इस पर रिएक्ट भी किया लेकिन अब खुद गौरी खान और उनके रेस्टोर ने इस पूरे मामले पर अपना क्लेरिफिकेशन देते हुए कहा है कि आयोडीन टेस्ट यह नहीं बताता है कि पनीर ऑथेंटिक है या नहीं आयोडीन टेस्ट से यह पता चलता है कि पनीर के अंदर स्टार्च मौजूद है कि नहीं इस लड़के ने जिस पनीर को बताया है उस पनीर से एक डिश प्रिपेयर की गई थी जिसमें स्टार्च का भी इस्तेमाल हुआ अब क्योंकि डिश को बनाने में ही स्टार्च डाला गया है तो फिर जब पनीर पर आयोडीन डाला गया तो उसका कलर चेंज हो गया हमारी रेस्टोरेंट ऑथेंटिक खाना परोसती है और प्योर खाना परोसती है यह हमारा रूल है कुछ इस तरीके से गौरी खान के रेस्टोरों को क्लेरिफिकेशन देना पड़ा है इस वायरल वीडियो में।