जब आग से मिलेगा जहर तब पूरा होगा नागिन का इंतकाम। इस महीने ऑन एयर होते ही पॉपुलर शो पर लग जाएंगे ताले। क्या पति-पत्नी के पंगे पर भारी पड़ सकता है नागिन का विश? अगले हफ्ते बंद होने वाला है सोनाली मुनववर का शो। नागिन के आने से पहले ही लगा मेकर्स को तगड़ा झटका।
टीवी सितारों के पंगे ने गिराई शो की टीआरपी। एंटरटेनमेंट का सत्ता संभालने को तैयार एकता कपूर का शो नागिन सेवन करने वाला है पति पत्नी और पंगा को रिप्लेस। पिछले लंबे वक्त से एकता कपूर के शो नागिन सेवन को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बरकरार है।
लेकिन अब जैसे-जैसे शो के ऑनर होने का वक्त पास आने लगा है, वैसे-वैसे कलर्स के एक और पॉपुलर शो को जोरदार झटका लगने वाला है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। खबरें आ रही है कि कलर्स की पॉपुलर शो पति-पत्नी और पंगा का जल्द ही शटर डाउन होने वाला है। इस शॉकिंग खबर के सामने आते ही फैंस भी निराश हो गए हैं।
तो चलिए बिना किसी देरी आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह शो नवंबर में ऑफेयर हो जाएगा। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि शो टीआरपी हासिल करने में नाकाम रहा और यही वजह है कि शो को ऑफेयर करने का फैसला किया गया है। मेकर्स फिनाले एपिसोड को ग्रांट करने की सोच रहे हैं और इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है।
हालांकि फिलहाल पति-पत्नी और पंगा के मेकर्स की ओर से इन खबरों को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। इस शो में टीवी कपल्स बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं और दर्शक इस शो को खूब पसंद भी कर रहे हैं।
पति-पत्नी और पंगा में हिना खान, रॉकी जैसवाल, रुबीना दिलक, अभिनव शुक्ला, अविका गौर, मिलिंद चंदवानी, देवीना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, ममता लहरी, सुदेश लहरी, गीता फोगाट, पवन कुमार और स्वरा भास्कर, फहद, अहमद जैसे सेलिब्रिटी कपल शामिल है। यह जोड़ियां गेम खेलती हैं, और एक दूसरे से मुकाबला करती हुई नजर आती हैं। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि कई जाने-माने चेहरों के बावजूद यह शो अच्छी TRP नहीं दे पा रहा।
पिछले वीकेंड शो में अविका और मिलिंद की शादी भी हुई थी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस पूरे शादी वाले एपिसोड से पति-पत्नी और पंगा को बेहतर TRP मिल पाती है या नहीं। लेकिन अब यह भी बताया जा रहा है कि पति-पत्नी और पंगा के ऑफ एयर होते ही इसकी सत्ता एकता कपूर के शो नागिन सेवन को दे दी जाएगी। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पति-पत्नी और पंगा को नागिन सेवन रिप्लेस करने वाला है।
हाल ही में मेकर्स की तरफ से शो का नया प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे हैं। प्रोमो वीडियो में एक बड़ी सी फैक्ट्री जैसी कोई जगह दिखाई गई है। वहीं इस फैक्ट्री के तहखाने में लाल आंखों वाला राक्षस बंद नजर आया। प्रोमो वीडियो देखकर कहा जा रहा है कि इस बार शो में नागिन एक राक्षस से पंगा लेती हुई नजर आएंगी।
नागिन सेवन के लिए अभी तक कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में नमक पॉल से लेकर पारस कलनावा तक का नाम शामिल है। खबरों की मानें तो शो में प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में दिखाई देंगी। वहीं दूसरी ओर लीड एक्टर के लिए नमिक पॉल का नाम सामने आया था।
