नागिन 7 के लॉन्च से पहले बड़ा ट्विस्ट, कुछ दिन पहले एकता कपूर ने बदला गेम।

नागिन की बढ़ने वाली है मुश्किलें। दुश्मनी में बदलेगा प्यार। नागिन साथ के लॉन से पहले उठा रा से पर्दा। ऑन एयर होने से चंद कुछ दिन पहले एकता ने बदला गेम। शो में यह एक्टर घोलेगा विश। एंट्री करते ही किया नागरानी पर पलटवार। टीवी की दुनिया में अगर किसी शो का पिछले 2 सालों में सबसे ज्यादा इंतजार हुआ है तो वो है एकता कपूर का सुपर नेचुरल शो नागिन सेट।

जी हां, इस शो के अब तक छह सीजन आ चुके हैं और हर सीजन ने टीआरपी के मामले में झंडे गाड़े हैं। अब बारी है नागिन सात की जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बस बना हुआ है। फैंस के 2 साल का इंतजार अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। 27 दिसंबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर होना है। लेकिन शो के लॉन्च से 4 दिन पहले एंटरटेनमेंट क्वीन एकता कपूर ने पूरी तरह से गेम पलट दिया है। अब इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि प्रियंका चाहर चौधरी को नागरानी के किरदार में देखा जाएगा। लेकिन अब नागरानी की मुश्किलें बढ़ाने के लिए शो में एक और किरदार की एंट्री होने वाली है। जिससे कहानी में और भी ज्यादा मसाला जुड़ गया है।

अब तक जिन कलाकार का चेहरा सामने आया है उससे साफ है कि शो में काफी सारा ड्रामा होगा और इस ड्रामे का हिस्सा एक नया एक्टर भी बन गया है। दावा है कि सीरियल में पांडे स्टोर फेम एक्टर साहिल उपल की एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि वह शो में अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे। हालांकि अब तक साहिल के किरदार की जानकारी मेकर्स की तरफ से सामने नहीं आई है। लेकिन अब फैंस ने अपना दिमाग लगाना शुरू कर दिया है। हर किसी के मन में सवाल है कि साहिल शो में नागिन के दोस्त बनेंगे या फिर नागिन से दुश्मनी निकालते हुए नजर आएंगे। एकता कपूर ने इस बार नागिन सेवन की बागडोर प्रियंका चाहर चौधरी के कंधों पर डाली है। एक्ट्रेस प्रियंका का नागिन लुक काफी लोगों को पसंद आया। नागलोक की रानी बन प्रियंका को दिखाना काफी दिलचस्प होने वाला है।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार करण कुंद्रा के भी शो में नजर आने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि करण का नागिन सेवन में बस एक कैमियो ही है। नागिन से में पुनीत तेजानी की भी एंट्री हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुनीत का रोल नेगेटिव होने वाला है। बता दें कि ईशा सिंह भी एक इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाएंगी। शो के प्रोमो में ईशा का लुक भी रिवील हो चुका है। खबर है कि ईशा का किरदार भी कैमियो ही है।

मेकर्स ने आगे से के कई सारे प्रोमो शेयर किए हैं जिससे फैंस को शो की कहानी का हिंट मिलना शुरू हो गया है। बता दें कि प्रियंका अनंतपुरा की नागरानी अनंता का रोल निभाएंगी।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब प्रियंका को पहले तो अपनी शक्तियों का एहसास नहीं होगा और फिर एक हादसे में उसे अपनी सारी नागिन की शक्तियों का पता चलेगा। इस हादसे में प्रियंका अपने करीबी दोस्त को खो देंगे और यही दोस्त ईशा सिंह होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नागिन सेवन में महाकुंभ और देश पर आ रही मुसीबत को दिखाया जाएगा। और इसके लिए मेकर्स ने एक धांसू कहानी भी तैयार कर ली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह प्रियंका इन सभी मुसीबतों का सामना करेंगी।

Leave a Comment