आज है साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्या का शुभ विवाह लेडी लव शोबिता धुली पाला संग लेंगे सात फेरे फैंस को है कपल की वेडिंग लुक का इंतजार शादी के बाद नागा शोभिता करेंगे खास पूजा 4 दिसंबर यानी आज है साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्या और शोभिता धुली पाला का शुभ विवाह अब से कुछ ही घंटों बाद साल की मच अवेटेड वेडिंग की झलक जमाने को देखने को मिलेगी लेकिन दूसरी बार फेरे लेने जा रहे नागा चैतन्य की मैरिड लाइफ में कोई संकट ना आए इसके लिए फैमिली वाले शादी के तुरंत बाद करवाएंगे एक खास पूजा बता दें आज का दिन जहां नागा और शोबिता के लिए खास है.
तो वहीं आज के दिन हर किसी की जुबा पर बस कपल का ही जिक्र है फैंस दुलहा दुल्हन के रूप में शोभिता और नागा को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है सोशल मीडिया पर भी नागा और शोभिता की वेडिंग को लेकर काफी बस बना हुआ है यह तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि हैदराबाद के अन्ना पूना स्टूडियो में नागा और शोभिता साथ फिरे लेकर जन्म जन्मांतर के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे खबरों के मुताबिक कपल की शादी की रस्में 8 घंटे तक चलेंगी शुभ विवाह का शुभ मुहूर 8 बजे से 8:1 तक बताया जा रहा है सावंता रोत प्रभु के साथ पहली शादी टूटने के बाद दूसरी बार दुल्हे बनने जा रहे हैं.
नागा ऐसे में परिवार चाहता है कि नागा और शोभिता को किसी की बुरी नजर ना लगे दोनों के शुभविवाह का बंधन साथ जन्मों तक एक दूसरे के साथ रहे ऐसे में परिवार वाले ट्रेडिशनल रीति रिवाज से नागा और शुभता की शादी करवाने के ठीक बाद न्यूली मैरिड कपल को भगवान का आशीर्वाद दिलवाने मंदिर भी ले जाएंगे भगवान के दर पर जाकर कपल अपनी मैरिड लाइफ के मंगलमय होने की प्रार्थना करेंगे पूजा पाठ करेंगे हर बुरी नजर से नाग और सुविधा बची रहे.
इसके लिए भी परिवार एक खास पूजा करवाने वाले हैं तो वहीं सालों से चली आ रही परंपरा को आगे फॉलो करते हुए कपल या तो तिरुपति बालाजी या फिर श्री शैलम मंदिर जाएंगे कपल की शादी में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों से लेकर साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार शामिल होने वाले हैं खैर फिलहाल तो सभी को इंतजार है.
नागा चैतन्य और शोभिता धुली बाला के वेडिंग लुक का दोनों दुल्हा दुल्हन के रूप में कैसे लगेंगे यह देखने के लिए पूरी दुनिया में फैंस काफी ज्यादा इंतजार कर रहे हैं बताते चले नागा चैतन्य की पहली शादी 6 अक्टूबर 2017 को सामंथा रूथ प्रभु से गोवा में हुई थी दोनों की लव मैरिज थी लेकिन शादी के 4 साल बाद ही दोनों की राहे अलग हो गई और दोनों ने डाइवोर्स लेकर एक दूसरे से रिश्ता खत्म कर दिया.