जिस पल का इंतजार फैंस महीनों से कर रहे थे वह आखिरकार आ ही गया है सुपरस्टार नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोबिता धुली पाला ने शादी रचा ली है अग्नि को साक्षी मानकर हमेशा-हमेशा के लिए दोनों एक दूसरे के हो गए हैं हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में दोनों की धूमधाम से शादी हो रही है नाग और शोभिता की शादी की पहली पिक्चर्स भी सामने आ गई हैं दुल्हन बनी शोभिता सोने से लदी हुई दिखाई दे रही हैं.
अपनी ड्रीम डे के दिन शोभिता ने गोल्डन कलर की कांजी वरम साड़ी पहनी हुई है हैवी ज्वेलरी हाथों में चूड़ियां और माथा पट्टी के साथ-साथ बाजूबंद पहनकर वह साउथ इंडियन ब्राइड बनी हैं वहीं नागा चैतन्य ने शादी के लिए ऑफ वाइट और रेड कलर की पांचा पहनी हुई है हैदराबाद में दक्षिण भारतीय रीति रिवाजों से दोनों की शादी हो रही है नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है उन्होंने साल 2017 में सुपरस्टार एक्ट्रेस सांता रूत प्रभु से शादी की थी.
लेकिन 4 सालों में दोनों का रिश्ता टूट गया समानता से रिश्ता टूटने के कुछ दिनों बाद ही नागा शोभ को डेट करने लगे और अब दोनों ने और अब दोनों पति-पत्नी बन गए हैं नागा चैतन्य सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे हैं नागार्जुन ने बेटे की शादी की फोटो शेयर करते हुए नई बहू को आशीर्वाद दिया है और दोनों के नए जीवन की मंगल कामना की है पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से नागौ शोभिता को बधाइयां मिलना शुरू हो चुकी हैं.