अक्षय कुमार की वजह से नाना पाटेकर हुए शर्मिंदा, साथ काम करके हो रहा है पछतावा।

रिसेंटली खबर आई कि कैसे फीस से तीन गुना ज्यादा पैसा मिलने के बावजूद परेश रावल ने हेराफेरी थ्री छोड़ दी और अब इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म इंडस्ट्री के एक और शानदार एक्टर नाना पाटेकर ने अवार्ड विनिंग डायरेक्टर एस एस राजा मौली की फिल्म छोड़ दी एसएस राजामौली की उस फिल्म के लिए नाना पाटेकर को 15 दिन की शूट का ₹20 करोड़ ऑफर हुआ था.

नाना पाटेकर से जुड़े सोर्सेस ने बताया कि एसएस राजामौली नाना पाटेकर को कहानी सुनाने के लिए पुणे उनके फार्म हाउस गए थे नाना पाटेकर को उन्होंने कहानी सुनाई और पैसा भी ऑफर किया लेकिन उसके बावजूद नाना पाटेकर ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें उनका रोल पसंद नहीं आया क्रिएटिविटी उन्हें नहीं लगी अपने किरदार में नाना पाटेकर अक्सर अच्छे किरदारों की तलाश में रहते हैं लेकिन एसएस राजामौली ने अपनी आने वाली फिल्म एसएस एमबी29 में नाना पाटेकर को भी कास्ट करना चाहते थे लेकिन नाना पाटेकर को वह रोल पसंद ही नहीं आया इसीलिए उन्होंने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया जहां एक तरफ लोग चर्चा कर रहे हैं कि कैसे नाना पाटेकर ने इतना मोटा पैसा होते हुए भी रोल को रिजेक्ट कर दिया.

इतने बड़े फिल्म मेकर के साथ काम करने का चांस था फिर भी उन्होंने काम को रिजेक्ट किया वहीं लोग यह भी कह रहे हैं कि नाना पाटेकर अच्छे काम रिजेक्ट कर रहे हैं और जो क्रिंजी काम है जैसा कि हाउसफुल फाइव में उनका रोल दिखाया गया है ट्रेलर के अंदर वो रोल्स एक्सेप्ट कर रहे हैं आपको बता दें कि हाउसफुल फाइव में नाना पाटेकर का एक ही सीन है और उस सीन में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार उनकी धोती के पास जाकर एक डबल मीनिंग डायलॉग बोलते हैं बस इन्हीं दो चीजों को कंपेयर करते हुए लोगों ने कहा कि इस तरह की सस्ती कॉमेडी इन्हें मंजूर है लेकिन बड़े फिल्म मेकर के साथ काम यह नहीं कर.

Leave a Comment