सलमान की वजह से फ्लॉप हुई सिकंदर फिल्म, डायरेक्टर एआर मुर्गोदास ने बताया सच।

सलमान खान की सिकंदर फिल्म महा फ्लॉप रही। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शर्मनाक बिजनेस किया। आखिर यह फिल्म फ्लॉप क्यों हुई? इसका जवाब तो सलमान भी खुद नहीं दे सकते हैं। उन्होंने भी सिकंदर फिल्म को हंसी में ही टाल दिया।

लेकिन अब डायरेक्टर एआर मुर्गोदास ने एक इंटरव्यू में रिवील किया है कि फिल्म के फ्लॉप होने के क्या-क्या रीज़न हैं। सिकंदर फ्लॉप होने के कई सारे रीज़ंस थे। जिसमें से एक रीज़न एआर मुर्गदास ने सलमान खान को बताया।

मुर्गदास ने कहा कि सलमान खान का वर्किंग स्टाइल अलग है। वो 8:00 बजे से पहले सेट पर आते ही नहीं है। इस वजह से सभी को लेट नाइट तक काम करना पड़ा। मुर्गदास ने कहा कि 8:00 बजे के बाद जब सलमान आते हैं तो फिर जो दिन के सींस थे वो भी हमें वीएफएक्स के जरिए शूट करने पड़े जिसके मैं पूरी तरह खिलाफ हूं।

फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं जिसमें छोटे बच्चों को स्कूल से आते हुए जाते हुए दिखाना था। अब वो सीन्स भी हमें वीएफएक्स के जरिए शूट करने पड़े थे। बच्चों के जो सीन्स थे वो हमें सुबह के 2:00 बजे शूट करने पड़े जो बच्चों के लिए बहुत मुश्किल समय है जगने का। ऐसे में कई सारी मुश्किलें हैं। एक सुपरस्टार के साथ काम करना उसके तौर तरीकों के हिसाब से काम करना बहुत मुश्किल है और यही उन्हें तकलीफें आई सलमान खान के साथ काम करने के लिए। हालांकि मुर्गादास ने कहा कि सलमान सेट पर आते ही अपने किरदार में होते थे।

लेकिन 8:00 बजे से पहले वह सेट पर नहीं आते थे। 8:00 बजे के बाद ही वो सेट पर आए हैं। अब सोशल मीडिया पर भाईजान के फैंस इस बात से नाराज हो गए हैं। उनका कहना है कि अगर 8:00 बजे के बाद सेट पर आकर भी सलमान खान ने इतना शानदार करियर बना लिया है तो फिर ऐसा सबको करना चाहिए। सोशल मीडिया पर लोगों ने यह भी कहा कि जब मुर्गदास को सलमान का वर्किंग स्टाइल पसंद नहीं आ रहा था तो वो सलमान की बजाय किसी और के साथ भी काम कर सकते थे जो मॉर्निंग शिफ्ट में आए और इवनिंग में चला जाए।

उन्होंने सलमान खान को ही क्यों चूज़ किया? पता है सलमान खान की बॉक्स ऑफिस की वैल्यू है। पता है सलमान खान की फिल्में 100 करोड़ प्लस का बिजनेस करेगी। सलमान खान के लेट आने के किस्से मशहूर है। उनके हर एक को-एक्टर ने यह बात रिवील की है। यह सब जानने के बावजूद जब मुर्गुंद दास ने सलमान खान के साथ काम किया तो कहीं ना कहीं गलती उनकी भी बनती है। ऐसा सलमान के फैंस का कहना

Leave a Comment