ऐसा रेस्टोरेंट जहां खाना खाने गए, तो हवा में अटक गए।

जमीन से करीब 120 फीट की ऊंचाई पर एक परिवार हवा में लटका है। परिवार के दो बच्चे डर के मारे चिल्ला रहे हैं। सांसे अटकी हैं कि सही सलामत जमीन पर वापसी हो भी पाएगी या नहीं। यह परिवार स्काई डाइनिंग यानी हवा में बने रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था।

परिवार नया एडवेंचर और फैमिली टाइम एंजॉय करने गया था। लेकिन रेस्टोर की लापरवाही की वजह से यह हालात बन गए। यह मामला कहां का है? हवा में अटके इस परिवार का हुआ क्या? डिटेल जानने से पहले एक बार फिर से इस वीडियो को देख लीजिए।

मामला है केरला के मशहूर हिल स्टेशन मुन्नार का। यहां पर एक प्राइवेट स्काई डाइनिंग सेटअप था जो लोगों को हवा में झूलते रेस्टोरेंट में खाना खिलाने का एक्सपीरियंस देता था। इसी रेस्टोर में एक परिवार के लोग 28 नवंबर को खाना खाने गए थे। लेकिन स्काई डाइनिंग सेटअप में अचानक तकनीकी खराबी आ गई और कन हवा में ही रुक गई। इस दौरान टूरिस्ट और स्टाफ करीब डेढ़ घंटे तक ऊंचाई पर लटके रहे। फिर शाम करीब 4:00 बजे और रेस्क्यू टीम पहुंची।

सबसे पहले दो बच्चों और उनकी मां को नीचे उतारा गया। उसके बाद पिता और रेस्टोर की एक महिला स्टाफ मेंबर को रेस्क्यू किया गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई लेकिन लोगों को गहरा सदमा जरूर लगा। होटल के स्टाफ ने बताया कि सेंसर में टेक्निकल खराबी आने के बाद कन हवा में ही फंस गई थी। यह घटना सुबह के समय हुई जब डाइनिंग प्लेटफार्म एक निश्चित ऊंचाई पर था। कन के अचानक काम करना बंद कर देने से पर्यटक और स्टाफ डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक हवा में ही फंसे रहे। जिससे वहां दहशत और अफरातफरी का माहौल बन गया।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि कन की लिफ्टिंग कैपेसिटी 40 टन है। स्काई डाइनिंग फैसिलिटी एक बार में 16 लोगों को उठा सकती है। फंसे हुए लोगों को रैपलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके नीचे लाया गया जो उन्हें ऊपर बंधी रस्सी से नीचे उतरने में मदद करता है। वहीं रेस्क्यू करने पहुंची फायर डिपार्टमेंट की टीम के मुताबिक रेस्टोर मैनेजमेंट ने फायर और रेस्क्यू सर्विस से मदद नहीं मांगी। लेकिन घटना की रिपोर्ट आने के बाद मुन्नार और आदिमाली से यूनिट्स को भेज दिया गया।

मैनेजमेंट ने भी पुलिस को इनफॉर्म नहीं किया और वहां के लोगों ने ही अधिकारियों को अलर्ट किया। जिस स्काई डाइनिंग फैसिलिटी में हादसा हुआ है वो पिछले साल यानी 2024 के नवंबर में खोली गई थी। यानी लगभग एक ही साल उसको अभी तक हुआ है संचालित होते हुए। हिल स्टेशन पर बना यह रेस्टोरेंट आसपास के लोगों और टूरिस्ट के लिए नया अट्रैक्शन था। लेकिन इस रेस्टोर में सुरक्षा के कितने इंतजामात थे?

इस हादसे ने उसकी पोल जरूर खोल दी। हैरानी की बात तो यह है कि हादसे के बाद भी रेस्टोर मैनेजमेंट ने फायर और रेस्क्यू सर्विस से मदद ही नहीं मांगी। वो तो गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने समय रहते पुलिस को सूचना दे दी। नहीं तो पता नहीं क्या हो जाता। वैसे एडवेंचर के नाम एक्टिविटी कराने वाली ऐसी कंपनियां सुरक्षा को लेकर कितने पुख्ता इंतजाम करती हैं उसकी गवाही बीते दिनों हुए कई हादसे खुद दे रहे हैं।

Leave a Comment