बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने निकल के आई है आपको बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मुकुल देव का 23 मई की देर रात जो कि निधन हो गया है मुकुलदेव 54 साल की उम्र में दुनिया को छोड़ गए और उनके निधन से पूरा परिवार स्तंभ है वहीं मुकुल के निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई.
बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के लोगों को फैंस को एक्टर के निधन की खबर से तगड़ा झटका लग गया है बता दें कि अभिनेता मुकुल देव की मौत भले ही अचानक हुई है लेकिन वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे हालांकि अब तक यह नहीं पता चल सका है कि मुकुल देव को क्या बीमारी थी और उनकी डेथ आखिर कैसे हुई मुकुलदेव की फैमिली के बारे में बात करें तो मुकुल के माता-पिता दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं रहे.
वहीं एक्टर की शादी शिल्पा देव से हुई थी जिससे उनमें एक बेटी सिया देव है हालांकि खबरों की मानें तो मुकुल का उनकी पत्नी से तलाक हो चुका है और दोनों अलग रहते हैं वहीं मुकुल एक्टर मॉडल राहुल देव के भाई हैं आखिर मुकुल देव दुनिया को अलविदा कहने के बाद कितनी संपत्ति छोड़ गए कई हिट फिल्मों टीवी सोच का हिस्सा रह चुके मुगुल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 29 साल से एक्टिव थे उन्होंने लंबे समय तक फिल्म टीवी दोनों ही इंडस्ट्री में काम किया और अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच अलग पहचान बनाई इतना ही नहीं उन्होंने एक्टिंग से मोटी कमाई भी की है और रिपोर्ट्स की मानें तो मुकुल देव की कुल नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर यानी एक्टर अपने पीछे करीब 42 करोड़ की संपत्ति अपनी बेटी के लिए छोड़ गए हैं.
वहीं मुकुल लग्जरी लाइफ के भी शौकीन थे रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में उनका एक घर भी है जहां वह अकेले ही रहते थे और मुकुल के दोस्त बिंदु दारा सिंह दीप्तिक नांगपाल ने बताया कि एक्टर ने बीते कुछ साल से खुद को सबसे जो कि अलग कर लिया था वह ना तो किसी से बात करते थे ना ही अपने स्वास्थ्य के बारे में किसी को कुछ बताते थे ऐसा लगता था कि माता-पिता के निधन और तलाक ने उन्हें गहरा सदमा दिया था और वह एकदम से टूट गए थे और अकेले हो गए थे.
