देर से आने पर किस सुपरहिट फिल्म से पहले दिन निकाले गए मुकुल देव?

हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री ने खोया एक बेहद हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर मुकुल देव को और मुकुलदेव की निधन के बारे में सुनकर हर एक शख्स ने यही कहा यह कोई उम्र नहीं थी जाने की आज का हमारा कपक कैसे भी मुकुल देव को ही डेडिकेटेड है उनकी जिंदगी से जुड़ी वो बातें इस एपिसोड में मैं आपको बताऊंगी जो आपने शायद ही सुनी होंगी कब मुकुलदेव जो पायलट के तौर पर अपना करियर बना चुके थे।

वो फिल्म इंडस्ट्री में आए क्यों मुकुल देव जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक हीरो के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की वो आगे चलकर कैरेक्टर रोल्स करने को मजबूर हुए और कैसे मुकुल देव और उनके भाई राहुल देव दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ में देखा बहुत अकेलापन मुकुलदेव के फैमिली रूट्स वैसे तो पंजाब के जालंधर से हैं लेकिन मुकुलदेव बोर्न एंड ब्रॉट अप दिल्ली से है मुकुलदेव को बचपन में एक अच्छी परवरिश मिली हालांकि घर में काफी स्ट्रिक्ट और डिसिप्लिन वाला माहौल था और ऐसा होगा क्यों नहीं मुकुलदेव के पिता हरिदेव दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर थे उनकी मदर एक टीचर थी मुकुलदेव अपने स्कूल टाइम में एजुकेशन का फील्ड हो या फिर एक्टिविटीज हो सभी में काफी तेज थे शाहरुख खान के स्कूल सेंट कोलंबियाज में ही उन्होंने पढ़ाई की और बचपन से ही वह शाहरुख खान के स्टारडम के चर्चे सुनते आए यही वजह है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आना पॉपुलर होना एक्टिंग करना यह उनका सपना बचपन से ही शुरू हो गया था और मुकुल देव खुद भी बहुत हैंडसम थे और स्कूल टाइम से ही एक्टिंग का कीड़ा उनके अंदर था यही वजह है कि जब वो एथ स्टैंडर्ड में थे तब उन्होंने डीडी चैनल के लिए माइकल जैक्सन का मून वॉक वाला डांस किया और इस डांस के लिए उन्हें ना सिर्फ तारीफ मिली बल्कि ₹800 का मोटा चेक भी मिला था।

स्कूल से पास आउट होने के बाद मुकुलदेव ने एिएशन फील्ड में अपना करियर बनाया वो फ्लाइंग पायलट बने उन्होंने कुछ समय तक बतौर पायलट काम भी किया इस दौरान कई सारी डिफिकल्टीज भी आई और तब उनकी मदद को उनके इस करियर को लेकर काफी टेंशन बनी रहती थी कि कभी फ्लाइट उड़ाते टाइम कुछ प्रॉब्लम आई तो जान जा सकती थी मुकुल देव का यह करियर ठीक चल ही रहा था कि एिएशन इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा रिसेशन आया मंदी आई और उनके पास काम नहीं था उनकी जॉब चली गई यही वजह है कि इस रिसेशन से निपटने के लिए उन्होंने अपने भाई के सपोर्ट से मॉडलिंग शुरू की उनके भाई राहुल देव तब मॉडलिंग शुरू कर चुके थे और राहुल देव ने ही मुकुल देव को कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट्स और थोड़ा बहुत काम दिलवाया इस दौरान उन्होंने डीडी चैनल पर एक शो एक से बढ़कर एक यह किया था और यहीं से अमिताभ बच्चन ने उन्हें नोटिस किया अमिताभ बच्चन उस दौरान प्रोड्यूसर बने थे और एबीसीएल कंपनी के तहत वो कई सारे नए टैलेंट्स को लॉन्च कर रहे थे जया बच्चन और अमिताभ बच्चन दोनों को मुकुलदेव बहुत पसंद आए और उन्होंने मुकुलदेव को साइन कर लिया उन्होंने कहा कि हम तीन फिल्में बना रहे हैं।

तीन में से एटलीस्ट एक फिल्म का हिस्सा तो तुम होगे ही और हो सकता है तुम दो फिल्मों का भी हिस्सा हो मुकुलदेव को साइन करने के लिए ₹75,000 अमिताभ बच्चन की कंपनी की तरफ से दिए गए नाम क्या है यह फिल्म उनके साथ अमिताभ बच्चन बनाने वाले थे लेकिन इसी दौरान वही हुआ मुकुल देव के साथ जो उनके साथ उनके फ्लाइंग करियर के दौरान हुआ था अमिताभ बच्चन की कंपनी में ही मंदी आ गई एबीसीएल को लॉसेस हुए और यह फिल्म कभी बनी ही नहीं यह फिल्म क्या कहीं और भी फिल्में थी जो पाइपलाइन में थी वो सारी फिल्में बंद हो गई हालांकि अमिताभ बच्चन का नाम मुकुलदेव के साथ जुड़ने से उन्हें फायदा बहुत मिला क्योंकि नाम क्या है जो फिल्म वो करने वाले थे इस फिल्म के प्रोमोस शूट हो चुके थे और प्रोमोस डीडी चैनल पर भी गए थे वहीं से महेश भट्ट ने मुकुल देव को नोटिस किया और महेश भट्ट तब एक फिल्म बना रहे थे दस्तक जिससे वह सुष्मिता सेन को लॉन्च कर रहे थे और तब उन्होंने मुकुलदेव को इस फिल्म में कास्ट किया था अमिताभ बच्चन बिगेस्ट सुपरस्टार की फिल्म से वह लॉन्च नहीं हो पाए लेकिन बिगेस्ट फिल्म मेकर जो अपने टाइम के थे महेश भट्ट उनकी फिल्म में उन्हें काम मिल गया था यह भी बहुत बड़ी बात थी मुकुलदेव एज अ हीरो कास्ट हुए थे फिल्म में दूसरे हीरो शरद कपूर थे और सुष्मिता मुकुलदेव शरद कपूर तीनों की यह पहली फिल्म थी हालांकि पूरा फोकस सुष्मिता सेन की तरफ था क्योंकि वह ब्यूटी पेजेंट जीतकर आई ही थी लेकिन इस फिल्म से मुकुलदेव को कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई इसके बाद मुकुल देव ने कुछ और फिल्में की लेकिन वह फिल्में भी नहीं चली और इस फिल्म इंडस्ट्री का तो उसूल है अगर आपका काम नहीं चला तो फिर आपको लोग छोटा आंकने लगते हैं वापस आप पर कोई ट्रस्ट नहीं करता है कोई प्रोड्यूसर आप पर पैसा लगाने के लिए तैयार नहीं होता है।

हां अगर आपके इंडस्ट्री में कांटेक्ट्स है तो फ्लॉप फिल्म देने के बावजूद आप चल जाओगे लेकिन अगर आपके पास कांटेक्ट नहीं है आप एक आउटसाइडर हैं तो फिर आपको काम मिलना मुश्किल हो जाता है और यही कुछ मुकुल देव के साथ भी हुआ हालांकि मुकुल देव हैंडसम बहुत थे यही वजह है कि उन्हें बार-बार फिल्में मिल रही थी चाहे वह फिल्में वुमेन ओरिएंटेड ही क्यों ना हो ऐसी ही एक फिल्म थी क्या कहना रमेश तोराने ने मुकुलदेव को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया था फिल्म का शूटिंग का पहला दिन था मुकुलदेव का पूरी टीम इंतजार कर रही थी टीम के एक बंदे ने मुकुलदेव को कॉल किया कि सर शूटिंग शुरू होने वाली है आप कहां हैं मुकुलदेव ने कहा मैं रास्ते में हूं जल्द ही पहुंच जाऊंगा मुकुलदेव दो-ती घंटे तक नहीं आए फिर से कॉल किया गया तो मुकुलदेव ने कहा मैं तो स्टूडियो के बाहर ही हूं उसके बावजूद वो सेट पर नहीं पहुंचे पूरे दिन मुकुलदेव नहीं आए प्रोड्यूसर रमेश तोरानी को यह बात बहुत आखिरी यही वजह है कि उन्होंने फिल्म के पहले दिन ही मुकुलदेव को इस फिल्म से रिप्लेस करने की ठान ली उन्होंने सैफ अली खान को कॉल किया और कहा कि आप यह फिल्म करेंगे सैफ इस फिल्म को करने के लिए तैयार हो गए और इस तरह से क्या कहना फिल्म से मुकुलदेव रिप्लेस हो गए बताया जाता है कि मुकुलदेव रमेश तोरानी से बात करने के लिए उनके ऑफिस भी पहुंचे थे लेकिन रमेश तोरानी ने उन्हें घंटों इंतजार करवाया और उनसे बात नहीं की शाम को थोड़ी बहुत बात की वो भी यह बताने के लिए कि हम तुम्हें रिप्लेस कर रहे हैं और हमने तुम्हें जो ₹00 साइनिंग अमाउंट दिया है वह लौटा दो कुछ इस तरह की परिस्थिति मुकुल देव अपने करियर के तौर पर देख रहे थे हालांकि मुकुल देव क्यों उस दिन नहीं पहुंचे क्या वजह थी उनके लेट आने की यह आज तक कोई नहीं जानता यह वो टाइम था।

फिल्म इंडस्ट्री में जब धड़ल्ले से स्टार किड्स आ रहे थे मॉडल्स एक्टर बन रहे थे और कंपटीशन अपनी चरम सीमा पर था यही वजह है कि मुकुल देव को ऐसे रोल्स मिल रहे थे जिनका स्क्रीन स्पेस कम था सपोर्टिंग रोल्स था या फिर फिल्म वुमेन ओरिएंटेड थी यानी कि हीरो के तौर पर वो लॉन्च हुए थे लेकिन अब वो जैसे-तैसे अपने करियर को बनाए रखने के लिए काम कर रहे थे इधर करियर टफ दौर से गुजर रहा था और उधर पर्सनल लाइफ में भी टफ दौर आया ईयर 2005 में जब मुकुलदेव का उनकी पत्नी शिल्पा के साथ सेपरेशन हो गया मुकुलदेव ने अपने सेपरेशन के बारे में कभी बात नहीं की थी लेकिन उनकी एक दोस्त जो उनकी बिल्डिंग में रहती थी उन्होंने बताया था कि मुकुल देव और उनकी वाइफ में ज्यादा प्रॉब्लम्स नहीं थी पति-पत्नी की जो रोजमर्रा की दिक्कतें होती थी वही थी बात करके उन दिक्कतों को सुलझाया जा सकता था लेकिन मुकुलदेव की पत्नी उनकी बेटी सिया को लेकर उनसे सेपरेट ही रहने लग गई यह पहली चीज थी जिसने मुकुलदेव को तोड़ दिया था ऑलरेडी वह करियर से झूंझ रहे थे और इधर पर्सनल लाइफ पे ब्रेक लग चुका था और पर्सनल लाइफ में इस अकेलेपन से दूर भागने के लिए मुकुल देव ने रात दिन काम करना शुरू कर दिया वो यह नहीं देखते थे कि रोल कैसा है या क्या है जैसा रोल मिला वो रोल वो करने लगे फिर चाहे फिल्में हो या टीवी सीरियल हो मुकुल देव बस काम करने लगे अब सवाल यह उठता है कि जब फिल्मी करियर ठीक-ठाक दौर से नहीं गुजर रहा है तो मुकुल देव के पास प्लान बी था उनके फ्लाइंग करियर का क्या हुआ मुकुल देव ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के कुछ सालों तक तो अपने करियर को बनाए रखा उनका लाइसेंस कैंसिल ना हो जाए इसीलिए वह बीच-बीच में 10 दिन के लिए फ्लाई करते थे लेकिन बाद में उन्होंने यह सब भी छोड़ दिया जिंदगी की एक अच्छी बात यह है कि प्रॉब्लम चाहे कितनी भी हो समय किसी के लिए नहीं रुकता है और यही कुछ हुआ मुकुल देव के साथ लाइफ में प्रॉब्लम आई बट कहते हैं ना लाइफ मूव्स ऑन मुकुल देव भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़े वह काम करते रहे और उनके पास उनके पेरेंट्स का सपोर्ट था और इस दौरान मुकुलदेव के भाई राहुल देव अपनी जिंदगी में भी अकेले हुए उनकी पत्नी को बीमारी हुआ और बीमारी के बाद उनकी पत्नी की निधन हो गई।

राहुल देव और मुकुलदेव बहुत समय तक अकेलेपन से झूंझे दोनों ने अपनी-अपनी जिंदगी में अच्छा खासा अकेलापन देखा हालांकि राहुल देव ने तो आगे चलकर मुगदा गॉडसे के साथ शादी कर ली लेकिन मुकुल देव के लिए काफी अकेलापन था बट वह अपने पेरेंट्स के साथ जब वक्त बिताते थे तो उस अकेलेपन को वह दूर कर लेते थे इतना ही नहीं जब मुकुल देव ज्यादा काम नहीं कर रहे थे तब उन्होंने एक फिल्म लिखी जो अवार्ड विनिंग फिल्म है राजकुमार राव ने इस फिल्म में काम किया यह फिल्म थी हंसल मेहता की अम्रेटा और इस फिल्म से ही हंसल मेहता और मुकुलदेव की भी दोस्ती हो गई थी और तो और मुकुलदेव अपने पिता की जिंदगी पर जुड़ी फिल्म पर भी काम कर रहे थे 2010 तक तो जैसे तैसे उन्होंने काम किया लेकिन 2010 के बाद उनका काम एक बार फिर से निखरने लगा वह बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा होने लगे उन्होंने अपना लुक भी चेंज कर लिया।

अपने बाल बढ़ा लिए और बियर्ड रखने लगे सलमान खान के साथ वो जय हो जैसी फिल्म में नजर आए लेकिन उनका सबसे ज्यादा पसंदीदा रोल है यमला पगला दीवाना में इस फिल्म में उन्होंने बिल्ला का किरदार निभाया था और उनके इस किरदार को बहुत पसंद किया गया इसके बाद मुकुल देव को इसी तरह के रोल्स ऑफर होने लगे जैसे कि उनका सन ऑफ सरदार वाला रोल यह भी वैसा ही रोल था सेम कैरेक्टराइजेशन होने के बावजूद मुकुल देव ये काम करते रहे क्योंकि वो अपने आप को बिजी रखना चाहते थे और एक डिसिप्लिन और शेड्यूल बना रहता है जब आप काम पर होते हैं तो तो वो यह नहीं देख रहे थे कि काम कैसा मिल रहा है काम मिल रहा है जिंदगी आगे बढ़ रही है काम चल रहा है और हिंदी फिल्मों में चाहे रिपीटेड वाला वर्क मिल रहा हो लेकिन साउथ इंडस्ट्री में वो काम कर रहे थे और धीरे-धीरे उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करना शुरू कर दिया था और वहां पर उनका काम अच्छा चल रहा था मुकुल देव रिसेंटली सन ऑफ सरदार 2 पर काम कर रहे थे लेकिन इस फिल्म को करने से पहले उनके ऊपर एक चैलेंज था चैलेंज था उनका बढ़ा हुआ वेट मुकुल देव जो ऑलरेडी अपनी बेटी से दूर रह रहे थे।

उन्होंने 2019 में अपने पिता को भी खो दिया और उसके बाद उनकी मदर की भी डेथ हो गई कोरोना ने उनसे बहुत कुछ छीना और कोरोना में जो माहौल था उसने भी मुकुलदेव को बहुत तोड़ दिया मुकुलदेव अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत अकेले हो गए थे और कई बार यह अकेलापन उन्हें बीमारी भी दिया करता था और यह दोनों चीजें उन पर इतनी हावी हुई कि उन्होंने फिजिकल एक्सरसाइज करना छोड़ दिया अपनी बॉडी पर ध्यान देना छोड़ दिया वो लगे वह करने लगे जिससे उनकी हेल्थ इश्यूज बहुत ज्यादा बढ़ गए अभी सन ऑफ सरदार वो फिल्म करने वाले थे तो उससे पहले ही उन्होंने अपनी फिटनेस ट्रेनिंग शुरू की थी ।

हालांकि उनका वजन 125 किलो हो गया था जिसे कम करना बहुत मुश्किल है लेकिन दोस्तों ने उन्हें इतना पॉजिटिव किया उनके माइंड को इतना तैयार किया और उन्हें यकीन दिलाया कि तुम फिर से फिट हो जाओगे मेहनत करो और हम फिल्म की शूटिंग करेंगे मुकुलदेव ने फिजिकल ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी उनकी ट्रेनिंग का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें देखा जा सकता है कि वह हैवी वेट में दिख रहे हैं मुकुलदेव ने 5 किलो वेट भी कम कर दिया था और वह सन ऑफ सरदार 2 के लिए तैयारी कर रहे थे लेकिन इसी बीच मुकुलदेव मुंबई से दिल्ली गए और वहां पर जाकर फिर से उनकी पुरानी हैबिट्स शुरू हो गई उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया उन्होंने गुटखा खाना शुरू कर दिया और अकेलेपन में रहने लगे यह सारी चीजें उनके ऊपर हावी हो गई हेल्थ से रिलेटेड यह जो केयरलेस आदतें थी यह उनके ऊपर काफी हावी पड़ी पिछले 10 दिनों से मुकुलदेव हॉस्पिटल में एडमिट थे उनकी तबीयत खराब चल रही थी वो में भी थे निधन की एक रात पहले उन्हें हार्ट अटैक आया और उसके बाद वो चल बसे 54 की एज में मुकुल देव गए इस बात ने ना सिर्फ लोगों को तोड़ा है बल्कि कहीं ना कहीं एक मैसेज भी दिया है कि जिंदगी का कुछ पता नहीं हम सोचते हैं कि हम रिटायर होंगे उसके बाद हम अपनी लाइफ जिएंगे लेकिन जिस तरह से इन दिनों कम उम्र में ही मौतें हो रही है वह यह बताता है कि आज के लिए जीना और आज ही जीना कितना जरूरी है मुकुलदेव को हमेशा उनकी फिल्मों के लिए याद किया जाएगा उनके दोस्तों की आंखों में वो आंसू छोड़ गए हैं बट यादों के रूप में उनका काम है।

Leave a Comment