फिल्म इंडस्ट्री से आई एक बेहद दुखद खबर फिल्म इंडस्ट्री के एक पॉपुलर एक्टर इस दुनिया में नहीं रहे हैं यह एक्टर है मुकुल देव मुकुल देव जिन्हें हम आर राजकुमार सन ऑफ सरदार और सन ऑफ सरदार टू फिल्म वो शूट कर रहे थे उनकी अचानक से निधन हो गई है मुकुल देव इस तरह से चले जाएंगे यह उनके दोस्तों ने भी नहीं सोचा था जिस किसी को पता चला कि मुकुल देव की निधन हो गई है।
हर कोई हैरान है क्योंकि वह फिट थे अच्छे खासे थे बताया जा रहा है कि मुकुलदेव पिछले दो-तीन दिनों से बीमार थे और कल रात उनकी हुई आज सुबह मुकुलदेव के दोस्तों को पता चला तो वह उनके घर पहुंचे जहां पर उनके दोस्तों ने उनके निधन की खबर को कंफर्म किया मुकुल देव दिल्ली में थे और वहीं पर उनका निधन हुआ है मुकुलदेव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत दस्तक फिल्म से की थी सुष्मिता सेन के साथ वह नजर आए थे और उसके बाद मुकुलदेव ने कई फिल्मों में कैरेक्टर रोल्स किए थे उनकी लास्ट फिल्म सन ऑफ सरदार 2 थी ।
इनफैक्ट बिंदु दारा सिंह ने उनकी एक वीडियो भी शेयर की है सन ऑफ सरदार 2 के सेट से और कहा कि इस फिल्म में तुम आखिर बार नजर आओगे संजय दत्त और अजय देवगन के साथ यह फिल्म थी मुकुल देव के भाई राहुल देव भी इसी इंडस्ट्री में एक्टिव है मुकुलदेव ने अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखा था हालांकि वह अपने भाई राहुल देव से बेहद क्लोज थे मुकुलदेव के पिता एक असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर थे मुकुलदेव एक असिस्टेंट कमिश्नर के बेटे हैं और खुद भी एक ट्रेंड पायलट हैं मुकुलदेव की अचानक डेथ ने हर किसी को शॉक किया है उनके दोस्त उनके को-एक्टर्स सभी सदमे में।
