मुंबई की सड़कों पर पार की सारी हदें। कौन है वायरल गर्ल खुशी मुखर्जी? खुद के वीडियोस बेच कमाए 10 करोड़। बी ग्रेड फिल्मों में भी दिखाया अपना जलवा। जानिए कितनी है खुशी की नेटवर्थ। उर्फी जावेद कंगना शर्मा के बाद अब आ गई हैं खुशी मुखर्जी। उन्होंने तो उर्फी और कंगना के वायरल लुक्स को भी मात दे दी है और अपने हाफ नेकेड लुक से मुंबई की सड़कों पर की सारी हदें पार कर दी हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो खुशी ने अपने खुद के वीडियोस बेचकर ₹1 करोड़ कमा लिए हैं। हो गए ना हैरान। अब आपको इस वीडियो में बताते हैं कि कौन है यह खुशी मुखर्जी जो अपने हाफ नेकेड लुक्स के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और कितनी है इनकी नेटवर्थ। अपने अभद्र ड्रेसिंग के कारण सुर्खियों में छाई हुई हैं खुशी मुखर्जी। फलकनाथ से लेकर जरीन खान तक ने उन्हें इनडायरेक्टली खूब खरी-खोटी सुनाई है।
मुंबई की सड़कों पर उनका हाफ नेकेड घूमना किसी को भी रास नहीं आ रहा है। खुशी मुखर्जी मुंबई में कई बार स्पॉट होती हैं। कुछ वक्त पहले तक तो उनके आउटफिट ने सीमा पार नहीं की थी। लेकिन जब वो अश्लील लिबास पहनकर मीडिया के सामने आई तो हर कोई आग बबूला हो गया। लेकिन उन्होंने खुद को डिफरेंट बताया और खुद की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से की। कुछ नाम लेकर सफाई दी कि वो उनसे इंस्पायर्ड हैं जैसे कि उर्फी जावेद। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही खुशी मुखर्जी करोड़ों की मालकिन है। उनकी उम्र 28 साल है और नेटवर्थ ₹1 करोड़ बताई जा रही है।
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने दावा किया कि उन्होंने 2 महीने के अंदर ₹1 करोड़ की कमाई की थी। उन्होंने एक ऐप बनाया था जिस पर लोग बात करने के लिए उनसे जुड़ते हैं। इस पर कुछ भी अश्लील कंटेंट नहीं है। ऐसा भी उन्होंने कहा। उनके मुताबिक एक विदेशी ने चारप बार उस ऐप पर विजिट किया था और ₹1 करोड़ 13 लाख खर्च कर दिए थे। खुशी ने हाल ही में एक वीडियो में कहा था कि वह एक बंगाली ब्राह्मण फैमिली में पली पड़ी हैं। तो उन्हें हर चीज का थोड़ा-थोड़ा ज्ञान है। उन्होंने कहा कि वह हनुमान चालीसा पढ़ना चाहेंगी। इसके बाद खुशी हनुमान चालीसा की ऑडियो शुरू करती हैं और वह खुद भी हनुमान चालीसा पढ़ने लगती हैं। वहीं उनके प्रोफेशनल करियर की अगर बात करें तो खुशी मुखर्जी ने कई टीवी शोज़ में काम किया है।
वो बालवीर रिटर्न्स में दिखाई दी थी जिसमें उन्होंने ज्वाला परी का रोल निभाया था। इसके अलावा खुशी माइथोलॉजिकल शो कहत हनुमान जय श्री राम में भी दिखाई दी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वह कई बी ग्रेड फिल्मों में भी काम कर मोटी रकम कमा चुकी हैं। बताते चले खुशी मुखर्जी ने स्प्लिट्स विला 10 और लव स्कूल 3 में भी काम किया था और वह इससे काफी फेमस हो गई थी।