मुकेश खन्ना के शक्तिमान का WWE से कनेक्शन? लोगो ने की एक्टर की ट्रोलिंग।

इंटरनेट कहता है कि 27 मार्च 2005 के दिन शक्तिमान का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था वह बात अलग है कि आगे भी मुकेश खन्ना के शो को बार-बार प्रसारित किया गया शक्तिमान भले ही 2005 में बंद हो गया था लेकिन मुकेश खन्ना अब तक उसके बारे में बात करते रहते हैं उसे लगातार चर्चा में रखते हैं.

अब शक्तिमान फिर से चर्चा में है लेकिन उसका कारण मुकेश खन्ना का कोई बयान नहीं है दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जहां यह दावा किया जा रहा है कि शक्तिमान की कॉस्ट्यूम उठाई हुई है इस बाबत दो फोटो भी शेयर की जा रही हैं एक तरफ शक्तिमान है और दूसरी तरफ है फीमेल रेसलर उस रेसलर का नाम है चैपेरिटा अारी फोटो में चैपरिटा ने लाल और गोल्डन रंग की कॉस्ट्यूम पहनी हुई है और उनकी छाती पर गोल्डन रंग के चक्र जैसी आकृति भी बनी हुई है और कंधे पर गोल्डन पैडिंग भी लगी हुई है इतना सुनने पर लगेगा कि यह कॉस्ट्यूम तो कहीं देखेला लग रहा है इंटरनेट वाली जनता का भी यही कहना है लेकिन फिर भी कुछ लोग कह सकते हैं कि यह महज इत्तेफाक भी तो हो सकता है.

दुनिया के दो अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों को एक आईडिया भी आ सकता है ऐसा भी मुमकिन है बस मसला यह है कि चैपरेटा की जो फोटो वायरल हो रही है वह साल 1995 की है जबकि शक्तिमान का पहला एपिसोड इससे 2 साल बाद यानी 1997 में टेलीकास्ट हुआ था साल 1995 में चैपेरिटा डब्ल्यूडब्ल्यूई के अंतर्गत रेसलिंग करती थी उनके मैच की यह क्लिप भी आप देख सकते हैं चैपरिट वाली फोटो के बाद लोग मुकेश खन्ना को ट्रोल कर रहे हैं .

मुकेश दावा करते रहे हैं कि शक्तिमान एक ओरिजिनल सुपर हीरो है उस दावे के जवाब में अब इस फोटो को शेयर किया जा रहा है बाकी अब भले ही शक्तिमान को ट्रोल किया जा रहा हो लेकिन इसकी पॉपुलरिटी को नहीं नकारा जा सकता इसी पॉपुलरिटी के चलते कुछ साल पहले सोनी पिक्चर्स ने सुपर हीरो पर फिल्म भी अनाउंस कर दी थी दिक्कत यह है कि उस फिल्म पर काम आगे नहीं बढ़ पाया फिल्म को अपना शक्तिमान नहीं मिल रहा स्टूडियो वाले चाहते थे कि रणवीर सिंह को इस भारी भरकम बजट वाली फिल्म में कास्ट किया जाए।

लेकिन मुकेश खन्ना उस फैसले के खिलाफ हैं वो कई इंटरव्यूज में यह बात कह चुके हैं कि शाहरुख अक्षय रणवीर जैसे एक्टर शक्तिमान नहीं बन सकते रणवीर उनसे मिलने एक बार उनके ऑफिस भी पहुंचे थे लेकिन फिर भी मुकेश खन्ना ने अपना फैसला नहीं बदला वो प्रोजेक्ट अभी भी फंसा हुआ है यह भी आशंका लगाई जाती है कि कहीं उस फिल्म को बंद ना करना पड़े हालांकि स्टूडियो ने अपनी तरफ से ऐसा कोई भी संकेत नहीं दिया है।

Leave a Comment