रणवीर सिंह को शक्तिमान बनाने पर फिर बौखलाए मुकेश खन्ना कह डाली ये बात।

यह बदमाश कभी भी शक्तिमान नहीं बन पाएगा। जी हां, यह बोल हैं शक्तिमान का किरदार निभाने वाले व एक्टर मुकेश खन्ना के जिन्होंने रणवीर सिंह को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिस बयान की चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मुकेश खन्ना की बात करें तो टीवी सीरियल के पॉपुलर शक्तिमान हर बच्चे का पसंदीदा है।

इस सीरियल को घर-घर में भी देखा जाता था और इसकी चर्चाएं आज भी थमने का नाम नहीं ले रही है। सीरियल शक्तिमान को बड़े पर्दे पर लाने यानी फिल्म बनाने को लेकर अक्सर चर्चाएं होती हैं। लेकिन फिर कहा जाता है कि इस फिल्म में रोल कौन सा एक्टर करेगा? फिल्म में शक्तिमान का रोल करने के लिए कई बार बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का नाम सामने आया और इस पर मुकेश खन्ना ने कहा था कि वह उन्हें कभी भी इस किरदार में नहीं कास्ट करेंगे। अब मुकेश खन्ना ने एक बार फिर से रणवीर सिंह को लेकर बातचीत की है और उन्हें भी कह दिया है।

होता यह है कि मुकेश खन्ना ने अभी हालिया में फिल्मी ज्ञान से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों का कहना है कि रणवीर सिंह को शक्तिमान के रोल में कास्ट ना करें। मुकेश खन्ना ने कहा कि उन्हें रणवीर सिंह की एनर्जी और टैलेंट पर कोई शक नहीं है। लेकिन वह शक्तिमान के किरदार में उन्हें नहीं देखते। मुकेश खन्ना ने यह भी कहा कि आप मेरा मन नहीं बदल सकते। आपकी तरह मुझे भी रणवीर सिंह पसंद है। वह बहुत एनर्जेटिक एक्टर हैं।

लेकिन मैंने उनके मुंह पर कहा था कि आप किलविश के रोल में आ सकते हैं। लेकिन शक्तिमान के किरदार में नहीं। मुकेश खन्ना का इस पर यह भी कहना था कि रणवीर सिंह के चेहरे पर शरारती भाव है। ऐसे एक्टर को आप शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए कहेंगे तो आपको मजा आ सकता है क्योंकि वह आपको नचाता है। लेकिन इस किरदार को निभाने के लिए आपको किसी मैच्योर इंसान की जरूरत है। दरअसल जिंदगी में कैसा वह उसके पर्दे वाले किरदार को प्रभावित करता है।

मैंने कहा देखो मुझे शक्तिमान के लिए एक्टर नहीं चाहिए ना ही चेहरा चाहिए। कहीं ना कहीं रियल लाइफ में अगर आपकी छवि ठीक नहीं है तो वह बीच में आ ही जाती है। कई लोग मुझसे रणवीर सिंह के लिए बोलते हैं कि वह इस नशेड़ी को शक्तिमान मत बनाना।

हमारे बचपन की यादें खत्म हो जाएंगी। ऐसे में आप भी समझ सकते हैं कि शक्तिमान के किरदार के लिए मुकेश खन्ना किसी भी तरीके से रणवीर सिंह को नहीं कास्ट करेंगे।

Leave a Comment