सैटरडे नाइट फिर दिखा अंबानी लेडीज का जलवा दोनों बह और बेटी संग रेड कारपेट पर छाई बॉस लेडी नीता लेकिन मुकेश अंबानी की स्टाइलिश बीवी का लुक दोनों नंदो ने किया भीका भावी के इवेंट में बनठन कर पहुंची दीप्ति और नीना तो सोशल मीडिया पर होने लगी कोकिला बहन अंबानी की दोनों बेटियों की चर्चा जी हां यूं तो नीता अंबानी की खूबसूरती और उनके अल्ट्रा स्टाइलिश लुक को मात देना अच्छे अच्छों के बस की बात नहीं है.
कई मौकों पर मुकेश अंबानी की गॉर्जियस बीवी अपनी दोनों बहुओं पर भी भारी पड़ती दिखी हैं बट अफसोस जो अब तक ना हुआ था वह इस बार हो गया नीता अंबानी का बॉस लेडी लुक उन्हीं की दोनों नंदो दीप्ति और नीना के सामने थोड़ा फीका पड़ गया रेड कारपेट पर अंबानी लेडीज के बीच छिड़ी फैशन की जंग तो सुपर स्टाइलिश भाभी को मात देकर दीप्ती और नीना ने कर दिया हर किसी को दंग यूं तो मुकेश अंबानी की दोनों ही बहनें लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन जब भी मीडिया कैमरों के सामने आती हैं तो सारी की सारी अटेंशन ग्रैब कर ले जाती हैं.
और बीती रात भी ऐसा ही हुआ जब सैटरडे नाइट नीता अंबानी ने अपने मुंबई स्थित कल्चरल सेंटर एनएम एसीसी में आर्ट्स कैफे लॉन्च इवेंट होस्ट किया तो घर के इस इवेंट में नीना और दीप्ति दोनों ने एक साथ एंट्री ली दोनों ही बहनें स्टाइलिश लुक में नजर आई नीता की बड़ी ननद नीना ने इस इवेंट के लिए ऑल ब्लैक लुक चुना सेल्फ डिजाइन वाले ब्लैक सूट पहने उन्होंने मैचिंग पंप हील्स पहनी थी बालों को ब्लो ड्राई लुक दिए उन्होंने उन्हें खुला छोड़ा था.
हाथ में छोटा सा बैग और कानों में डायमंड एमरल्ड इयररिंग्स पहने दीप्ति ने अपना लुक कंप्लीट किया था तो वहीं नीता की छोटी नन दीप्ति बेहद स्टाइलिश लुक में पहुंची ब्लैक टीशर्ट के साथ रोज मटिस वाली ग्रीन स्कर्ट पहने दीप्ति हर किसी का ध्यान बटो ले गई मुकेश अंबानी की दोनों बहनों का यह स्टाइलिश लुक देख कहा जा सकता है कि भले ही दीप्ति और नीना अपनी भाभी नीता अंबानी की तरह लाइमलाइट में ज्यादा ना रहती हो लेकिन फैशन और खूबसूरती के मामले में यह दोनों अपनी बड़ी भाभी से जरा भी पीछे नहीं है.
बल्कि सैटरडे नाइट तो दोनों नंदो ने अपनी भाभी को फैशन की जंग में कड़ी टक्कर ही दे डाली इससे पहले इसी साल जब मुकेश और नीता ने जामनगर में अपने छोटे बेटे बहू अनंत और राधिका के लिए प्रीवेडिंग फंक्शन होस्ट किया था तब भी आम मेहमानों की तरह जामनगर पहुंची नीना और दीप्ति लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही थी जिसके बाद से ही हर फैन कोकिला बहन की दोनों बेटियों की सादगी और खूबसूरती का दीवाना हो गया था आपको बता दें कि भले ही नीता अंबानी की दोनों नंदे लाइमलाइट से दूर रहती हो.
लेकिन फैशन और खूबसूरती से लेकर लग्जरी लाइफस्टाइल नेटवर्थ और यहां तक कि बिजनेस स्किल्स में भी वो अपनी दोनों भाभियों नेता और टीना अंबानी को कड़ी टक्कर देती हैं सबसे पहले बात कोकिला बेन अंबानी की बड़ी बेटी नीना कोठारी की करते हैं मुकेश और अनिल अंबानी की बहन नीना कोठारी सक्सेसफुल बिजनेस वुमैन है और अपने भाइयों की तरह ही अकूत संपत्ति की मालकिन भी है नीना कोठारी शुगर एंड केमिकल्स लिमिटेड की चेयर पर्सन है नीना की शादी साल 1986 में बिजनेसमैन भद्र श्याम कोठारी के साथ हुई थी.
हालांकि साल 2015 में नीना के पति भद्र श्याम कोठारी का निधन कैंसर के चलते हो गया था पति के निधन के बाद नीना अपने दोनों बच्चों नयन तारा कोठारी और बेटे अर्जुन कोठारी के साथ फैमिली बिजनेस की कमान संभाले हुए हैं कोकिला बहन की छोटी बेटी दीप्ति सालगांवकर भी अपने भाइयों भाभियों और बहन से पीछे नहीं है दीप्ति ने कानून की पढ़ाई की है मुकेश अंबानी की छोटी बहन दीप्ति ने गोवा के एक बिजनेसमैन दत्तराज सालगांवकर से लव मैरिज की थी.
दीप्ति सुर्खियों से दूर रहती है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ करीब एक अरब डॉलर है उनके पति दत्तराज सलगांव करर गोवा के जानेमाने कारोबारी हैं वह वीएम सलगांव करर ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक हैं और एमडी हैं साथ ही वह गोवा के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब सल गकर के भी मालिक हैं दीप्ति और नीना दोनों ही बहनें अपने भाइयों और भाभियों के संग बेहद प्यार भरा बंड शेयर करती हैं जिसकी गवाही इनकी फैमिली पिक्चर्स भी देती हैं.