पहले यूट्यूब और अब बिग बॉस से मृदुल तिवारी को मिल रही है मोटी रकम।

यूपी का लड़का बिग बॉस में सब पर भारी। 24 साल के मृदुल तिवारी ने घर में मचा रखी है तबाही। वॉग बनाकर करोड़ों की संपत्ति के बने मालिक। यूट्यूब से कर रहे हैं तगड़ी कमाई। बिग बॉस के हैं सबसे रईस कंटेस्टेंट। बिग बॉस के 19वें सीजन का जोश फैंस के बीच हाई है। अभी तो शो शुरू हुए महज एक हफ्ता ही हुआ है।

लेकिन कई कंटेस्टेंट्स हैं जो अभी से दर्शकों के फेवरेट्स की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। और इन्हीं में से एक कंटेस्टेंट ऐसा है जिसको लेकर पूरे सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। वो है यूबर मृदुल तिवारी। जी हां, शो में मृदुल के अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है। उनकी कॉमिक टाइमिंग और नतालिया के साथ परवान चल रही रोमांटिक केमिस्ट्री को लेकर भी हॉट टॉपिक वो बने हुए हैं। यहां तक कि वीकेंड के वॉर में सलमान खान भी मृदुल और नतालिया की नजदीकियों पर चुटकी लेने से बाज नहीं आए।

घर के अंदर मृदुल के जितने चर्चे हो रहे हैं, उतने ही बाहर भी। मृदुल की पॉपुलैरिटी से लेकर उनके ब्लॉग्स कमाई और संपत्ति तक के बारे में फैंस खंगालने में लगे हुए हैं। कई रिपोर्ट्स में तो यह दावा भी किया जा रहा है कि मृदुल इस सीजन के सबसे अमीर कंटेस्टेंट हैं। तो अब जो लोग मृदुल को नहीं जानते हैं आज के इस रिपोर्ट में हम आपको उनसे अच्छे से रूबरू करवाते हैं। उनकी शुरुआती जीवन से लेकर उनके यूट्यूब जर्नी, नेटवर्थ विवाद और बहुत कुछ। शुरुआत करते हुए बता दें कि मृदुल का जन्म 7 मार्च 2001 को उत्तर प्रदेश के इटावा में हुआ था। उनकी दो बहनें भी हैं मनीषा शर्मा और प्रगति तिवारी। जिनमें से प्रगति तिवारी भी यूट्यूबर ही है। छोटी उम्र से मृदुल का इंटरेस्ट फोटोग्राफी में काफी ज्यादा था। 17 की उम्र में मृदुल ने अपना पहला कैमरा खरीदा था।

उस वक्त कोई यह सोच भी नहीं सकता था कि यह यही कैमरा एक दिन उन्हें करोड़ों की संपत्ति का मालिक भी बना सकता है। उन्होंने मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। मृदुल अपने दोस्त नितिन और बहन प्रगति के साथ मिलकर वीडियो बनाते हैं। अब बता दें कि साल 2018 में मृदुल ने यू ट्यूब की जर्नी की शुरुआत की थी। उन्होंने अपना पहला वीडियो गर्लफ्रेंड वर्सेस सिस्टर के बीच एक चैलेंज वीडियो शेयर किया था।

यह वीडियो कुछ ही दिनों में वायरल हो गया था और इस पर 43 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ गए थे। इसके बाद से ही उन्होंने फैंस के बीच पॉपुलैरिटी गेन करनी शुरू कर दी थी। इस वक्त यूट्यूब पर मृदुल के 19.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। अपने कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाने वाले मृदुल अक्सर रोजमर्रा की पारिवारिक परिस्थितियों और देसी कल्चर से प्रेरणा लेते हैं और इसी पर कॉमेडी भी करते हैं। YouTube के अलावा Instagram पर भी उनके 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार मृदुल तिवारी की कुल नेटवर्थ लगभग 61 करोड़ बताई जा रही है। इतना ही नहीं महीने का मृदुल लाखों रुपए कमाते हैं। YouTube ने उन्हें फेम, नाम, शोहरत, पहचान और अच्छा लाइफस्टाइल भी दिया है।

मृदुल का नाम देश के टॉप यूबर में से एक में गिना जाता है। अच्छे लाइफस्ट के साथ-साथ मृदुल को महंगी कारों का भी काफी ज्यादा शौक है। लैंबॉर्गिनी, और PSH, 718 बॉक्सर से लेकर बीएमडब्ल्यू, मिनी कूपर, थार और स्कॉर्पियो तक एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियों की उनकी गैराज में लाइन लगी हुई है।

हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब साल 2025 की शुरुआत में मृदुल का नाम विवादों के साथ भी जोड़ा गया था। उनकी लैंबॉर्गिनी नोएडा में एक दुर्घटना का शिकार हो गई थी। कथित तौर पर कार ने छत्तीसगढ़ के दो मजदूरों को टक्कर मार दी जो घायल हो गए लेकिन बाद में उनकी हालत स्थिर बताई गई। पुलिस ने लग्जरी गाड़ी ज्त कर ली जबकि दीपक नाम के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया।

Leave a Comment