इस रेयर तस्वीर में हिंदी सिनेमा के तीन सुपरस्टार नजर आ रहे हैं। जिनके साथ काम करना हर एक्टर और एक्ट्रेसेस का सपना होता है। ये तीनों हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए खूब चर्चा में रहते हैं। लेकिन हाल ही में दोनों मिस्टर बीस्ट के साथ नजर आए हैं और चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि आखिर यह चारों एक साथ एक ही फ्रेम में क्या कर रहे हैं। दरअसल सलमान शाहरुख और आमिर खान को एक साथ लाने की कोशिशें हर कोई करता रहता है।
लेकिन बहुत कम मौकों पर तीनों को एक साथ देखा जाता है। हिंदी सिनेमा के तीनों हैंडसम हंग की यह रेयर तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उनके साथ दुनिया के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर भी नजर आए हैं। इसमें मिस्टर बी संग, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एक साथ एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। इन तीनों सुपरस्टार हीरो के टैलेंट, ग्रेस और इनके लुक की हर कोई तारीफ करता है। इतना ही नहीं इनकी दुनिया भर में तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। हिंदी सिनेमा में इन तीनों लेजेंड्री हीरो का शानदार योगदान रहा है। यूट्यूब सेंसेशन मिस्टर बीस्ट यानी जमी डोनाल्डसन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बॉलीवुड की दिग्गज तिगड़ी यानी शाहरुख खान सलमान और आमिर खान के साथ यह तस्वीर शेयर की है।
जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल शुरू हो गई है। यह वायरल तस्वीर 16 अक्टूबर को सऊदी अरब के रियाद में एक प्रोग्राम में उनकी हालिया मुलाकात के दौरान की है। तस्वीर के साथ मिस्टर बीस ने लिखा, अरे इंडिया क्या हम सबको मिलकर कुछ करना चाहिए? इस तस्वीर ने भारतीय फैंस में एक्साइटमेंट भर दिया है जो पहले से ही इस YouTube स्टार और बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ एक नए कोलैब के बारे में अटकलें लगा रहे हैं।
तस्वीर में शाहरुख खान और सलमान खान सूट में दिखाई दे रहे हैं। जबकि आमिर खान ने ब्लैक कुर्ते और वाइट पट में इंडोवेस्टर्न लुक अपनाया हुआ है। वहीं मिस्टर बीस्ट ने ऑल ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है। एक यूजर ने लिखा यह मत कहना कि यह एआई है। वो ने लिखा मुझे लगा पहले एआई है बट यह रियल है। मग ने लिखा तीन खान एंड मिस्टर बीस इन वन पिक मगर स्टिल ऑल आईज ऑन सलमान दैट्स औररा आर नॉट कॉन्फिडेंस मगज ने लिखा एआई जनरेटेड है शायद मैगजीन ने लिखा क्या यह फेक एडिट है मैगिन ने लिखा ब्रो मिस्टर बीस ही है जो तीनों खान को एक साथ ला सकता है वगर्ज ने लिखा वही बात है पैसा फेंक तमाशा देखिए ने लिखा जब लेजेंड्स मिलते हैं तो सुनहरे अक्षरों से इतिहास लिखा जाता है। अब इन चारों को एक साथ फोटो में देखने की वजह भी जान लेते हैं।
दरअसल खबरें हैं कि यह सभी सऊदी अरब के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी द्वारा आयोजित जॉय फोरम 2025 में शामिल हुए थे। इस दौरान ना सिर्फ बॉलीवुड के सितारे बल्कि डाना वाइट, शकविल, ओ नील, टेरी क्रूस समेत कई सितारे पूरी दुनिया से आए थे। सलमान खान की बात करें तो वह इस वक्त अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर बिजी हैं। वहीं शाहरुख खान अगले प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं। आमिर खान कुछ समय पहले ही फिल्म सितारे जमीन में नजर आ चुके हैं।
