बड़ोदरा में एमजीवीसीएल के कर्मचारियों पर स्थानिक लोगो ने किया वार। जी हां वैसे तो हम हमेशा स्वतंत्रता की बात करते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो स्वत्रंता का गलत मतलब निकालकर कुछ भी कर लेते है।
हाल ही में बड़ौदा से एक किस्सा सामने आया है जिसमे खोडियार नगर विस्तार के कुछ लोगो ने एमजीवीसीएल के कर्मचारियों पर अचानक वार किया है। दरअसल इस एरिया में बार बार बिजली जा रही थी, कर्मचारी काम कर रहे थे. लेकिन ऐसे में वहा के लोगो ने उन पर वार कर दिया।
महेंद्र नायक नाम के शख्स ने बताया की इस मामले में पुलिस फरियाद की गई है। उनका कहना है की अश्विन वरिया और जयंती भाई माछी ने आगे कर्मचारी को सब डिवीजन बुलाया और देखा की बिजली का तार टूटा हुआ है
जिसके बाद उन्होंने काम शुरू किया। हालांकि बिजली बंद होते ही सब डिवीजन में एक शख्स ने फरियाद की जिसके बाद लोग गुस्से में ऑफिस आ जाते है और मारामारी करने लगते है।
