मैगला में पहुंचने वाले चंद सेलिब्रिटीज ऐसे होते हैं जो किसी पहचान के मोहताज नहीं होते उन्हें देखते ही मीडिया वाले पहचान जाते हैं कि यह कौन है क्योंकि वो इतने फेमस होते हैं फिर चाहे बात करें शकीरा की रिहाना की यह सारे सेलिब्रिटीज बहुत ही पॉपुलर है और इस बार जब शाहरुख खान मेडगाला पहुंचे तो लोग बहुत खुश थे क्योंकि इंडिया से भी एक ऐसा स्टार गया है जो इंटरनेशनल लेवल पर बहुत ही ज्यादा फेमस है।

हालांकि मेडगाला के रेड कारपेट से शाहरुख खान की एक वीडियो सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि इंटरनेशनल मीडिया से जब शाहरुख खान बात करते हैं तो मीडिया उन्हें पहचान नहीं पाती है यही कारण है कि शाहरुख को अपना इंट्रोडक्शन देना पड़ता है शाहरुख कहते हैं कि आई एम शाहरुख खान और उसके बाद वो परिचय देते हैं कि उन्होंने क्या लुक क्रिएट किया है उनका यह लुक किस डिजाइनर ने क्रिएट किया है ये सारी चीजें शाहरुख खान कहते नजर आते हैं।

शाहरुख खान इस दौरान यह भी शेयर करते हैं कि उन्हें मैडगाला की हिस्ट्री के बारे में कुछ नहीं पता वो अपने बच्चों के लिए इस इवेंट में पहुंचे हैं क्योंकि जब सभ्य चाची ने उन्हें मैडगाला के लिए इनवाइट किया तो शाहरुख से ज्यादा उनके बच्चे एक्साइट हो गए और शाहरुख अपने बच्चों के लिए मेडगाला इवेंट पर पहुंचे थे आपको बता दें कि शाहरुख ने बड़ा सा के नाम का लॉकेट पहना था और वो एक किंग की तरह वहां पर पोस्ट करते नजर आए शाहरुख खान का लुक इंडियन मीडिया में तो काफी वायरल हुआ लेकिन फॉरेन मीडिया में शाहरुख क्या इतने चर्चित भी नहीं कि शाहरुख को वहां पर अपना इंट्रोडक्शन देना पड़ा यह चर्चा सभी के बीच रही।
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि क्या इंटरनेशनल मीडिया शाहरुख को पहचाना नहीं कि शाहरुख को अपना इंट्रोडक्शन खुद देना पड़ा वहीं कई लोगों ने कहा कि एक ऑफिशियल तरीका होता है मीडिया से बात करने का कि जब आप बात करते हैं आप अपना नाम लेते हैं अपनी पहचान बताते हैं और उसके बाद अपने लुक और उसकी डिटेल्स शेयर करते हैं।

बट जहां तक बात है शाहरुख खान की तो शाहरुख के लिए तो नाम सामने की तरफ से आना चाहिए था मीडिया की तरफ से शाउट आउट आना चाहिए था कि शाहरुख आ गए हैं शाहरुख आ गए हैं लेकिन मेटगाला इवेंट में ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला तो शाहरुख और उनके फैंस काफी नाराज हो गए खैर शाहरुख मेटगाला में जाए ना जाए हमें इससे फर्क नहीं पड़ता है शाहरुख इंडिया से है शाहरुख इतने बड़े सुपरस्टार है शाहरुख़ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को कितना कुछ दे चुके हैं ये जानकर बहुत खुशी होती है और शाहरुख से आधी इंडस्ट्री चलती है थिएटर्स चलते हैं।
