कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन? रणबीर कपूर के साथ भी था खास रिश्ता!

मावरा हुकेन और हर्षवर्धन राणे का हाई ड्रामा पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुकेन को भारत में क्यों पड़ रही एक वक्त पर मावरा के इंडिया में हुआ करते थे लाखों फैंस सनम तेरी कसम फिल्म की लीड एक्ट्रेस मावरा हुकेन के पाकिस्तान से ज्यादा भारत में फैंस हुआ करते थे उनके चेहरे की मासूमियत ने यहां सभी का दिल जीत लिया था लेकिन किसी को क्या पता था यह मासूम दिखने वाला चेहरा इतना जहर उगल सकता है.

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनाव के दौरान मौरा हुके ने ऑपरेशन सिंदूर की निंदा की थी इसे पाकिस्तान पर भारत का कायरतापूर्ण कहा था इस पोस्ट को देखने के बाद भारत के लोगों का जैसे गुस्सा ही फूट पड़ा उनकी पसंदीदा पाकिस्तानी एक्ट्रेस अब उन्हें दुश्मन लगने लगी मावरा हुकेन को लेकर इंटरनेट पर यूजर लिखते हैं इस जैसी एक्ट्रेस को सनम तेरी कसम में लेना ही नहीं चाहिए था जय हिंद जय हिंदुस्तान।

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा मावरा से यह उम्मीद नहीं थी वहीं एक और यूजर लिखते हैं फिर यहां क्यों आते हो भीख मांगने कटोरा लेकर वहीं रहो एक इंटरनेट यूजर ने लिखा इंडिया से पॉपुलैरिटी लेते हो शर्म नहीं आती अब बौखला गए हो मावरा के इस पोस्ट का उनके कोर हर्षवर्धन राणे को भी बहुत बुरा लगा उन्होंने ऐलान कर दिया कि अगर सरम तेरी कसम टू बनी और उसमें सेम कास्ट रही यानी कि मावरा लीड एक्ट्रेस रही तो वह फिल्म नहीं करेंगे।

आपको बता दें मावरा हुकेन पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हैं जिन्हें इंडिया में सब सनम तेरी कसम फिल्म के जरिए जानते हैं मावरा ने अपने करियर की शुरुआत वीज के रूप में की थी इसके बाद उन्होंने आहिस्ता-आहिस्ता निखर गए गुलाब सारे मैं बुशरा मरियम और नीम जैसे कई टीवी शोज़ में काम किया पाकिस्तान के फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोहरत पाने के बाद मावरा ने 2016 में हर्षवर्धन राणे के साथ सनम तेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था ।

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी लेकिन हर्षवर्धन के साथ उनकी परफॉर्मेंस और केमिस्ट्री ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा था आपको बता दें पब्लिक डिमांड पर इस फिल्म को वैलेंटाइंस डे के मौके पर इसी साल 2025 में रिलीज किया गया था रिरिज के बाद इस फिल्म ने धूम मचा दी थी फिल्म ने 3 दिन में ही 15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था शायद आपको पता नहीं हो लेकिन मावरा और रणबीर कपूर के डेटिंग के रूमर्स भी खूब वायरल हुए थे 2019 में मावरा और रणबीर के रिश्ते की अफवाएं सोशल मीडिया पर लगातार घूम रही थी इस चर्चा के बीच मावरा ने रणबीर के माता-पिता नीतू और ऋषि कपूर के साथ मुलाकात भी की थी जिसने में घी डालने का काम किया था क्योंकि यह सब कुछ रणबीर और कैटरीना के ब्रेकअप के बाद हो रहा था हालांकि अफवाहओं में कोई सच्चाई नहीं थी और तीनों की मुलाकात सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि नीतू कपूर को पाकिस्तानी शोज़ देखना काफी पसंद था और उन्हें मावरा उनके शोज़ से काफी पसंद थी।

आपको बता दें मावरा हुके ने हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी के साथ शादी कर ली दोनों ने दो पाकिस्तानी नाटकों सब और नींद में एक साथ काम किया था इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया जिसके बाद बिना देरी किए दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया।

Leave a Comment