कितने करोड़ की मालकिन है बॉक्सिंग चैंपियन मैरीकॉम?

भारत की बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरीकॉम हमेशा अपनी अचीवमेंट्स के लिए सुर्खियों में रही हैं। लेकिन जनवरी 2026 में उनकी निजी जिंदगी पब्लिक लाइमलाइट का हिस्सा बन गई है। तलाक, पैसों का विवाद और संपत्तियों को लेकर उठे सवालों ने उनकी नेटवर्थ को अचानक सुर्खियों में ला दिया। लोग अब यह जानना चाहते हैं कि मैरीकॉम की असली कमाई और उनकी संपत्ति कितनी है?

आखिर उनके पास कितनी दौलत है? ने अलग-अलग फाइनेंसियल रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि 2026 की शुरुआत तक मैरीकॉम की कुल नेटवर्थ करीब 35 करोड़ से 45 करोड़ है। वहीं अगर प्रॉपर्टी और फिक्स्ड एसेट को जोड़ दिया जाए तो कुछ अनुमान इसे 80 करोड़ तक भी बताते हैं। मैरीकॉम अब भी बड़े ब्रांड्स की पसंद बनी हुई है।

उमा और हर्बल लाइफ जैसे ग्लोबल पार्टनर्स के साथ उनके लंबे कॉन्ट्रैक्ट्स उन्हें लगातार इनकम देते हैं। भले ही उन्होंने प्रोफेशनल बॉक्सिंग से सन्यास ले लिया हो। 2012 में ओलंपिक के बाद मैरीकॉम को करीब 7 करोड़ से ज्यादा के कैश रिवॉर्ड्स मिले थे। इसमें केंद्र सरकार, मणिपुर सरकार और मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स से मिली रकम शामिल है। जिसने उनकी फाइनेंसियल नीव मजबूत की।

मणिपुर में सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस स्पोर्ट्स के पद और पहले राज्यसभा सांसद रहने के कारण मैरीकॉम को सैलरी, सरकारी सुविधाएं और लाइफटाइम पेंशन स्ट्रक्चर का फायदा मिला जो आज भी उनकी फाइनेंसियल सिक्योरिटी का हिस्सा है।

2014 में आई बायोपिक फिल्म मैरीकॉम जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल निभाया। उसके लिए मैरीकॉम को करीब 25 लाख साइनिंग फीस मिली थी। उनकी ऑटोबायोग्राफी अनब्रेकेबल और फिल्म के सिंडिकेशन राइट से 2026 में भी रॉयल्टी इनकम अभी भी जारी है। उनके पास Mercedes Benz GLS जैसी हाई एंड कार है जिसकी कीमत 1.3 करोड़ है।

यह एक्ट्रेस और उनकी लाइफस्टाइल और स्टेटस को दिखाते हैं। इसके अलावा 2026 में भी मैरी कॉम टॉप मोटिवेशनल स्पीकर्स में गिनी जाती हैं। कॉर्पोरेट इवेंट्स और स्पेशल अपीयरेंस से मिलने वाली हाई फीस उनकी कमाई को आगे भी सपोर्ट कर रही है। मैरीकॉम के पास फरीदाबाद में एक लग्जरी रेजिडेंस है और मणिपुर में बड़ी जमीनें भी हैं। दो एकड़ में फैली मैरीकॉम बॉक्सिंग एकेडमी ना सिर्फ एक सामाजिक पहल है बल्कि एक वैल्यूुएबल एसेट भी मानी जाती है। जनवरी 2026 में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान मैरीकॉम ने दावा किया कि चोट के दौरान ब्रेक लेने पर उन्हें अपने बैंक अकाउंट लगभग खाली मिले। इसी बयान के बाद उनके फाइनेंस को लेकर जांच और बहस तेज हो गई थी।

मैरीकॉम ने अपने एक्स हस्बैंड ऑनलर कॉम पर आरोप लगाया कि उसने मैरी के अकाउंट से 5 करोड़ निकाल लिए। यह कानूनी लड़ाई 2026 में उनकी लिक्विड नेटवर्थ को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकती है। आपको बता दें उनके हस्बैंड के ऑनलर कॉम जिनका पूरा नाम है करुंग ऑन कोलर। मणिपुर से ताल्लुक रखते हैं। वह सिर्फ मैरीकॉम के पति के तौर पर नहीं बल्कि अपनी अलग पहचान भी रखते हैं। ऑनलर दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर चुके हैं और अपनी यंग एज में ही एक प्रतिभाशाली फुटबॉलर भी रहे हैं। उन्होंने शिलांग में एक्साइज एंड कस्टम टीम के लिए फुटबॉल खेला था। मैरीकॉम और ऑनलर की पहली मुलाकात 2000 के शुरुआती सालों में दिल्ली में हुई थी।

उस वक्त मैरीकॉम अपने करियर के संघर्ष भरे दौड़ से गुजर रही थी। कहा जाता है कि एक मुश्किल वक्त में ऑनलर ने उनकी मदद की। डॉक्यूमेंट्स रहने की व्यवस्था और प्रतियोगिताओं से जुड़ी छोटी बड़ी जरूरतों में सब मदद की। यहीं से दोनों की बीच नजदीकियां बढ़ी और 2005 में उन्होंने शादी करने का फैसला किया। दोनों के चार बच्चे हैं। 2007 में जुड़वा बेटे हुए। 2013 में एक और बेटा हुआ। 2018 में एक गोद ली हुई बेटी।

Leave a Comment