साउथ के पॉपुलर एक्टर रजनीकांत के एक्सक्स दामाद एक्टर धनुष और उनकी मैनेजिंग टीम पर गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप लगाया है एक्ट्रेस मान्या आनंद ने। मान्या आनंद ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक फिल्म के सिलसिले में उनकी मुलाकात श्रेयस नाम के बंदे से हुई। इसने अपने आप को धनुष का मैनेजर बताया।
इसने मानिया को एक प्रोजेक्ट ऑफर किया और कहा कि इस प्रोजेक्ट में धनुष खुद काम कर रहे हैं। मान्या को जब श्रेयस ने फिल्म के ऑफर की पेशकश की तो इसके साथ ही श्रेयस ने एक कमिटमेंट की बात की। कहा कि तुम्हें इस फिल्म के लिए कमिटेड रहना पड़ेगा।
यानी कि फिल्म के लिए एडजस्टमेंट करना पड़ेगा। मान्या ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं एक आर्टिस्ट हूं। मुझे आप फिल्म में काम करवाइए और उसका पैसा दीजिए। या एडजस्टमेंट और कमिटमेंट इस तरह की चीजें मैं नहीं करती हूं। मान्या का कहना है कि उसके बावजूद भी श्रेयस उन पर दबाव बनाता रहा। श्रेयस ने मान्या को यह तक कहा कि अगर तुम्हें धनुष सर के लिए एडजस्ट करना पड़े या उनके साथ करना पड़े तो भी तुम इस फिल्म को ना कहोगी।
मान्या ने कहा कि श्रेयस ने मुझे वंडर बार फिल्म्स जो धनुष की प्रोडक्शन कंपनी है उसके ऑफिस का एड्रेस भी भेजा और कहा कि वहां जाकर मिल लो। धनुष की फिल्म की स्क्रिप्ट भी मान्या को श्रेयस ने भेजी। लेकिन मान्या ने ना स्क्रिप्ट पढ़ी और ना ही श्रेयस को कुछ जवाब दिया। वो शॉक्ड रह गई कि किस तरह से बड़ी-बड़ी फिल्मों के लिए बड़े-बड़े एक्टर्स के मैनेजर्स ही उनके पिंप के रूप में काम कर रहे हैं।
तो यह बहुत ही शॉकिंग खुलासा साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस ने किया है। हालांकि मान्या के इन आरोपों पर धनुष या फिर उनके मैनेजर श्रेयस का कोई रिएक्शन नहीं आया है। इंडस्ट्री के बारे में बहुत कुछ सुनने को आता है कि यहां पर काउच चलता है। लेकिन होता किस तरह से है यह खुलासा इस कहानी से होता है कि एक्टर्स के मैनेजर्स ही कई बार उनके पिंप के रूप में काम करते
