फिल्म इंडस्ट्री ने खोया एक बहुत ही टैलेंटेड शख्स को यह बेहतरीन राइटर थे और इनकी राइटिंग ने पब्लिक को हमेशा हंसाया है खुशी दी है और लोगों को जोड़ा है मैं बात कर रही हूं राइटर मनोज संतोषी की मनोज संतोषी भाभी जी घर पे है जैसे पॉपुलर सीरियल के राइटर हैं खबर आ रही है कि मनोज संतोषी नहीं रहे आज हैदराबाद में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली है मनोज संतोषी लंबे समय से बीमार चल रहे थे वो की बीमारी से झूझ रहे थे बताया जा रहा है कि उन्हें लिवर था मनोज संतोषी की हेल्थ खराब है इसके बारे में कुछ समय पहले एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी ट्वीट किया था और उन्होंने बताया था कि मनोज संतोषी को आपके प्रेयर्स की जरूरत है उनकी तबीयत बेहद खराब है फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनकी मदद कर रहे हैं उनका सपोर्ट कर रहे हैं.
लेकिन अब उन्हें आपके प्रेयर्स की भी जरूरत है और तब कई लोगों ने मनोज संतोषी के ठीक होने की प्रार्थना की थी लेकिन शायद इस बार भगवान ने उन लोगों की प्रार्थना नहीं सुनी यही कारण है कि आज बुरी खबर आई कि मनोज संतोषी की डेथ हो गई बताया जा रहा है कि मनोज संतोषी का पार्थिव शरीर बुलंदशहर में लाया जाएगा और वहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
वहीं पर उनका परिवार उनके दोस्त लोग रहते हैं मनोज संतोषी अक्सर बुलंदशहर जाया करते थे अपने लोगों से मिलने के लिए और कई एक्टर्स वहां के हैं जिन्हें उन्होंने भाभी जी घर पर है सीरियल में भी काम दिलवाया मनोज संतोषी के गुजर जाने से नो डाउट टीवी इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि मनोज संतोषी ऑडियंस की नर्व्स पहचानते थे ऑडियंस को कैसे टीवी के सामने चिपकाए रखना है यह उन्हें बखूबी आता था.