25 साल बाद मुंबई लौटी ममता कुलकर्णी मुंबई में कदम रखते ही हो गई भावुक आंखों में आंसू लिए ममता ने सुनाया दिल का दर्द कभी दिखती थी बला सी खूबसूरत अब ऐसा हुआ हाल बदली बदली ममता को देख फैंस हुए हैरान तो बीते 25 साल से गुमनामी और बदनामी की जिंदगी जी रही एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की आखिरकार घर वापसी हो गई है 90 के दशक की सबसे खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस ही ममता कुलकर्णी ने 4 दिसंबर को 25 साल के बाद एक बार फिर अपनी सरजमीन मुंबई में कदम रखे स्वदेश वापसी की जानकारी खुद ममता ने अपने ऑफिशियल इं अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके दी है.
ममता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है भारत लौटकर ममता बेहद खुश है साल 2020 के बाद मुंबई में कदम रखकर एक्ट्रेस भावुक हो गई वीडियो में ममता अपने दिल का हाल बयान करती नजर आई हैं अपने इस वीडियो में ममता बता रही है कि वह 25 साल बाद आमची मुंबई लौटी है और यहां पहुंचकर वह नॉस्टैल्जिक फील कर रही हैं उनकी सभी पुरानी यादें एक बार फिर से ताजा हो गई हैस्ट कम ू इंडिया बमबे मुंबई अमज मुंबई आफ्टर 25 यर्स एंड आईम रियली नजिक ल जर्नी दैट आई वेंट आउट ऑफ इंडिया इन द ईयर 2000 वीडियो में ममता को भावुक हुए.
देखा जा सकता है मुंबई में लैंड होते ही वह इतनी इमोशनल हो गई कि उनकी आंखों में आंसू आ गए ममता ने चश्मा उतार कर अपनी भीगी आंखें भी फैंस को दिखाई वीडियो को शेयर करते हुए ममता ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है 25 साल बाद अपनी मातृभूमि पर वापस आई 12 साल पहले 2000 12 साल पहले 2012 में कुंभ मेला में भाग लिया था और ठीक 12 साल बाद एक और महाकुंभ 2025 के लिए वापस आई हूं यानी 25 साल बाद मुंबई लॉटी ममता साल 2025 में प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ में शिरकत करने आई हैं तो वहीं कुछ लोग ममता के बदले बदले लुक को देखकर हैरान हो रहे हैं आखिर कभी बला सी खूबसूरत दिखने वाली ममता बीते 25 सालों में बेहद बदल गई हैं.
उम्र का असर अब ममता के चेहरे पर साफ नजर आने लगा है बता दें कि ममता कुलकर्णी का नाम 90 के दौर में सबसे खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की फेहरिस्त में शुमार होता था ममता ने हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म मेरा दिल तेरे लिए से की थी सिर्फ 10 साल के फिल्मी करियर में ममता ने कई हिट फिल्मों में काम किया था हालांकि ममता अपनी खूबसूरती की वजह से जितनी पॉपुलर थी उतना ही वह विवादों में गिरकर बदनामी भी झेलती रही टॉपलेस फोटो शूट करवाने से लेकर अंडरवर्ल्ड डॉन से नजदीकी रिश्ते की वजह से ममता विवादों में छाई रही.
यहां तक कि इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से भी ममता का नाम जुड़ा कंट्रोवर्सी क्वीन और डॉन की प्रेमिका जैसे टैग हासिल करने वाली ममता कुलकर्णी बाद में साधवी भी बन गई थी 1993 में एक्ट्रेस ने स्टारडस्ट मैगजीन के लिए एक टॉपलेस फोटो शूट करवाया था जब वह तस्वीरें मैगजीन में छपक बाहर आई तो भयंकर बवाल मच गया था यहां तक कि अश्लीलता फैलाने के इल्जाम में ममता कुलकर्णी पर 000 का जुर्माना लगाया गया था सिर्फ यही नहीं ममता कुलक का नाम अंडरवर्ल्ड से भी जुड़ा कहते हैं कि छोटा राजन का दिल ममता कुलकर्णी पर आ गया था.
तब ममता के दीवाने डॉन ने उन्हें बॉलीवुड में कई फिल्म में दिलवाई थी यह भी बताया जाता है कि ममता कुलकर्णी और छोटा राजन एक दूसरे के इश्क में इस कदर पागल थे कि दोनों शादी भी करने वाले थे हालांकि बाद में किन्ही कारणों की वजह से यह शादी नहीं हो पाई थी 10 साल तक फिल्मों में काम करने के बाद ममता अचानक ही इंडस्ट्री से गायब हो गई रिपोर्ट्स के मुताबिक 2003 में ममता कुलकर्णी ने ड्रग माफिया की गोस्वामी से शादी कर ली थी.
गौरतलब है कि इस्लाम धर्म कबूल कर चुके विक्की से शादी करने के लिए ममता ने भी इस्लाम धर्म अपना लिया था कुछ साल पहले 000 करोड़ की ड्रग्स के मामले में कोर्ट ने ममता कुलकर्णी और उनके पति विक्की गोस्वामी को अपराधी घोषित किया था ममता दावा करती हैं कि वह सन्यास लेकर योगिनी बन चुकी हैं कुछ साल पहले उन्होंने अपनी जिंदगी पर बेस्ड एक किताब ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिनी लिखी थी जिसमें उन्होंने सन्यास लेने का खुलासा किया था.