शादी के 3 साल बाद विधवा हुई एक्ट्रेस, दुनिया,जान लेने के ख्याल ने पलटी किस्मत

बाली उम्र में विधवा हुई एक्ट्रेस। शादी के 3 साल बाद पायलट पति की निधन से बिखरी दुनिया। 27 की उम्र में विधवा हुई एक्ट्रेस ने की जान लेने की कोशिश। नींद की गोलियां खाकर भी जान लेने की की कोशिश। रुला देगी शाहरुख खान की हीरोइन की दर्द भरी कहानी। 27 की बाली उम्र और शादी के 3 साल बाद पति को खोने का दर्द झेलने वाली यह एक्ट्रेस है विद्या मालवड़ी।

जी हां, बड़े पर्दे के किंग खान यानी कि शाहरुख खान के साथ फिल्म चकदे इंडिया से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ में बेहद दुख तकलीफों का सामना किया है।

लव मैरिज के तीन खूबसूरत सालों में ही पति का साथ छूटने से ना सिर्फ एक्ट्रेस की दुनिया उजड़ गई थी बल्कि जीने की इच्छा भी खत्म हो चुकी थी। पायलट पति की निधन से सदमे में पहुंची विद्या ने एक बार नहीं बल्कि कई बार जान लेने की कोशिश भी की थी। कभी नींद की गोलियां खाकर तो कभी जान के जरिए जान देने की कोशिश भी की थी। लेकिन किस्मत में विद्या की निधन नहीं बल्कि उनका स्टार बनना लिखा था।

तो कैसे बदली विद्या मालवड़े की किस्मत जीने की उम्मीद छोड़ने से लेकर फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बनने तक। क्या है विद्या मालवाड़े की कहानी? आइए आपको बताते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि विद्या ने 1997 में कैप्टन अरविंद सिंह बग्गा के साथ कई सालों की डेटिंग के बाद लव मैरिज की थी। दोनों अपनी लाइफ में काफी खुश थे। लेकिन साल 2000 में एक्ट्रेस की लाइफ में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब प्लेन क्रैश में उनके पति की दर्दनाक निधन हो गई थी। पति को खोने के बाद जान लेने की कोशिश करने वाली एक्ट्रेस अपने मां-बाप का चेहरा देखकर रुक गई थी। या फिर यूं कहें कि उनके पिता ने उनकी जान बचाई थी और फिर जिंदगी जीने का फैसला लिया और फिर मॉडलिंग की शुरुआत कर लाइफ में आगे बढ़ने का कदम उठाया। इतना ही नहीं इसके बाद विद्या ने फिल्मों में किस्मत आजमाने का फैसला किया और साल 2003 में इंतहा से डेब्यू किया। काम के साथ-साथ एक्ट्रेस की लाइफ धीरे-धीरे पटरी पर आना शुरू हुई। तो एक बार फिर दिव्या मालवड़े की जिंदगी में प्यार की एंट्री भी हुई और उनकी मुलाकात डायरेक्टर संजय दायमा से हुई।

फिर से प्यार कर एक्ट्रेस ने साल 2009 में डायरेक्टर से शादी की। साथ ही विद्या को मिसमैच सीरीज से सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई। इस सीरीज में रणविजय सिंह के साथ एक्ट्रेस की केमिस्ट्री को काफी पसंद भी किया गया था। इसी के साथ बात करें विद्या मालवड़ी के बारे में तो

बता दें कि एक्ट्रेस 52 साल की है और आज भी बेऔलाद ही हैं। पहली शादी से भी विद्या को कोई बच्चा नहीं था। तो साल 2009 में हुई दूसरी शादी और दूसरी बार घर बसाने के 26 साल बाद भी एक्ट्रेस ने आज तक फैमिली प्लानिंग नहीं की है।

लेकिन 52 की उम्र में भी विद्या बेहद फिट और खूबसूरत नजर आती हैं। आए दिन विद्या अपने इंस्टागाम पर अपनी हॉट तस्वीरें और योगा जर्नी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। जिस पर फैंस भी खूब प्यार लुटाते हैं।

Leave a Comment