720 का सलाद…550 की खिचड़ी.. मलाइका अरोड़ा ने मचाई भारी लूट।

मलाइका का रेस्टोरेंट अब करवाएगा जेब ढीली। ₹720 का सलाद ₹550 की खिचड़ी। स्केलेट हाउस से अरहान की मम्मी लूट रही है मोटा पैसा। खाने के नाम पर मलाइका ने मचा रखी है भारी लूट। ड्रिंक्स की कीमत छूने लगा है आसमान।

एक रात का टर्नओवर सुन लगेगा झटका। रातोंरात कमा लेती है करोड़ों रुपए। बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और अपने ग्लैमर का तड़का लगाने वाली मलाइका अरोड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। यह तो सभी जानते हैं कि मलाइका एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बिजनेस वुमेन भी हैं। यूं तो एक्ट्रेस अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इस वक्त अपनी फिल्मों या स्टाइल के लिए नहीं बल्कि अपने आलीशान रेस्टोरेंट स्कालेट हाउस की आसमान छूती कीमतों को लेकर चर्चा में है। बैंड्रा के पोर्श पॉली विलेज इलाके में स्थित यह रेस्टोरेंट पिछले साल दिसंबर में खुला था। जिसे मलाइका अपने बेटे अरहान खान और बिजनेस पार्टनर्स के साथ मिलकर चलाती हैं।

दरअसल हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मलाइका अपने रेस्टोरेंट से मोटा मुनाफा कमा रही हैं। इस रेस्टोरेंट से करोड़ों रुपए कमा लेती हैं। जिसके बाद से ही मलाइका की कमाई और इसका मेन्यू सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है। तो चलिए बिना किसी देरी के आपको मलाइका और अरहान के रेस्टोरेंट से रूबरू करवाते हैं। मुंबई के 90 साल पुराने इंडोपर्तगाली बंगले में स्थित बंद्रा के पॉली विलेज में बना यह रेस्टोरेंट शहर में मशहूर हस्तियों के लिए खाने का नया पसंदीदा ठिकाना बन गया है।

यह रेस्टोरेंट एक आलीशान विंटेज बंगले में स्थित है। इस जगह का डिजाइन देहाती सादगी और पुराने जमाने के इंटीरियर से प्रेरित है। स्कालेट हाउस में पुरानी यादों और इतिहास का एक अनूठा जादू है। 2500 स्क्वायर फुट में फैले इस रेस्टोरेंट में कॉफी बार, वाइन रूम और डाइनिंग एरिया सहित कई अलग-अलग हिस्से हैं। भले ही एक्ट्रेस का रेस्टोरेंट देसी और विदेशी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, लेकिन यहां बैठकर एक वक्त का खाना आपकी जेब पर काफी भारी पड़ सकता है। सबसे ज्यादा चर्चा रेस्टोरेंट में मिलने वाले पानी और जूस की हो रही है।

मलाइका के स्कालेट हाउस में सामान्य पानी नहीं बल्कि एंटी एजिंग इनफ्यूज्ड पानी बेचा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह पानी बढ़ती उम्र को रोकने में मदद करता है। लेकिन इसकी एक बोतल की कीमत ₹350 है। नॉन अल्कोहलिक ड्रिंक्स की शुरुआती कीमत ही ₹650 से ₹700 से है। जबकि शैंपेन की एक बोतल यहां ₹20900 तक जाती है। खाने के शौकीनों के लिए भी यहां के दाम किसी झटके से कम नहीं है।

अक्सर घर में साधारण मानी जाने वाली मसाला खिचड़ी यहां ₹550 में मिल रही है। वहीं एोकाडो टोस्ट ₹625 का है। भले ही कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे हो, लेकिन अपनी सादगी और पुर्तगाली डेकोर के कारण यह रेस्टोरेंट आज भी बॉलीवुड हस्तियों की पार्टी के लिए पहली पसंद बना हुआ है।

Leave a Comment