1 साल में अरोड़ा ने खोला दूसरा रेस्टोरेंट, हर महीने भरेंगी 8 लाख किराया !

मलाइका अरोड़ा ने खोले नए रेस्टोरेंट के दरवाजे। दिखाया अपने ब्रांड न्यू हाउस कैफे का इनसाइड नजारा। विंटेज और मॉडर्न इंटीरियर का है तगड़ा कॉम्बिनेशन। कोना-कोना इतना शानदार कि आप भी बनना चाहेंगे मल्ला के मेहमान।

लगता है कि 51 की मलाइका का दिल क्या टूटा, उनकी तो किस्मत ही चमक उठी है। अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा दिन दुगुनी तो रात चौगुनी तरक्की कर रही है। तभी तो मैडम एक के बाद एक अपने रेस्टोरेंट बिजनेस को फैलाती नजर आ रही है।

महज 9 महीने में ही मलाइका मुंबई में दूसरे रेस्टोरेंट की मालकिन बन गई हैं। यह खुशखबरी तो हम आपको पहले ही सुना चुके हैं कि मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने रेस्टोरेंट बिजनेस में इजाफा किया है। बेटे अरहान के साथ मिलकर मल्ला ने द स्कारलेट हाउस का दूसरा कैफे भी खोल लिया है। बीते दिनों ही मल्ला ने अपने रेस्टोरेंट का ग्रैंड लॉन्च किया और अपने एक्स ससुराल यानी खान खानदान के सदस्यों के लिए लंच भी होस्ट किया।

तो अब मलाइका ने अपने फैंस के लिए खोले हैं जूहू स्थित इस नए रेस्टोरेंट के दरवाजे और दिखाया है अपने एशियन रेस्टोरेंट का शानदार इनसाइड नजारा जहां बैठकर दुनिया भर के अलग-अलग लजीज कुजींस का लुत्फ उठाना किसी के लिए भी सपने जैसा हो सकता है। मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने अपने इस न्यूली लॉन्च्ड रेस्टोरेंट का वर्चुअल टूर करवाया है।

वीडियो की शुरुआत ही रेस्टोरेंट का मेन एंट्री गेट खुलने के साथ होती है। वाइट क्रॉप टॉप के साथ शिमरी रेड स्कर्ट पहने मलाइका अपने रेस्टोरेंट के ट्रांसपेरेंट डोर खोलती हैं। जिसके बाद वो दर्शकों को अपने रेस्टोरेंट के कोने-कोने की सैर करवाती हैं और इसकी खासियतें गिनवाती हैं। बता दें कि मलाइका ने अपने दूसरे रेस्टोरेंट को कोस्टल यूरोपियन कैफेस की तर्ज पर बनाया है। जैसा कि वीडियो में देख सकते हैं कि मलाइका का यह रेस्टोरेंट तीन भागों में बंटा हुआ है। हाइड्रेशन बार, लिविंग रूम और एक कॉकटेल बार। ओपन एरिया की छत को ट्रांसपेरेंट ग्लास से ढका गया है। जहां से आती सनलाइट मेहमानों को नेचुरल फील देती है।

रेस्टोरेंट के डेकोर में रेड, वाइट, ब्राउन और गोल्ड कलर का यूज किया गया है। जो कि यहां आने वाले मेहमानों को लग्जरी एक्सपीरियंस के साथ-साथ वार्म फील भी देता है। गोल्डन टच के जरिए रेस्टोरेंट में लग्जरी और रॉयल एलिमेंट को ऐड किया गया है।

दीवारों से लेकर बड़े-बड़े नेचुरल प्लांट्स, फर्नीचर और डेकोरेटिव सामान तक मलाइका के रेस्टोरेंट में मौजूद हर एलिमेंट पूरे माहौल को वार्म और लग्जूरियस एहसास करवाता है। रेस्टोरेंट की थीम रेड एंड वाइट रखी गई है। तो पूरे स्पेस को थीम के अनुसार ही डिजाइन किया गया है। जो कि इस रेस्टोरेंट को एरी और कोजी माहौल देते हैं।

जानकारी के लिए बता दें मलाइका का यह दूसरा कैफे बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के डबिंग स्टूडियो सनी सुपर साउंड्स के कैंपस में स्थित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका ने स्टूडियो की निचली मंजिल के एक बड़े भाग को किराए पर लेकर यहां अपना कैफे खोला है। बताया जा रहा है कि मलाइका अपने इस कैफे के लिए हर महीने 7. से ₹ लाख किराया भरेंगी।

Leave a Comment