मलायका के साथ ब्रेकअप पे पहली बार चुप्पी तोड़ी अर्जुन कपूर ने, इमोशनली & मेंटली टूट गए थे..

मलायका अरोड़ा के साथ ब्रेकअप पर फाइनली अर्जुन कपूर ने चुप्पी तोड़ी है अर्जुन कपूर ने बताया कि उनकी लाइफ का यह सबसे टफ फेज था और जिस वक्त वो अपनी लाइफ के फिजिकली इमोशनली मेंटली टफ दौर से गुजर रहे थे तब रोहित शेट्टी ने अर्जुन कपूर को सिंघम अगेन का रोल दिया अर्जुन कपूर को समझ नहीं आ रहा था कि वह इस रोल को कैसे करेंगे अर्जुन कपूर ने कहा कि वह सेल्फ डाउट पर थे उन्हें ऐसा लग रहा था.

जैसे उन्हें ऑडियंस रिजेक्ट कर देगी लेकिन उसके बावजूद रोहित शेट्टी के ऑफर को उन्होंने एक्सेप्ट किया रोहित शेट्टी ने अर्जुन कपूर को एक पर्टिकुलर लुक मेंटेन करने के लिए कहा अर्जुन कपूर ने बताया कि उनकी डेट्स फाइनलाइज नहीं हुई थी लेकिन उन्हें एक सर्टेन लुक रखना था अर्जुन ने कहा कि भले ही सिंघम ह्यूज स्टारकास्ट की हो लेकिन सिंघम के शूट के दौरान मैं अकेला रहा मैं ज्यादा मिक्स अप नहीं हुआ.

ऐसा शायद अर्जुन ने अपने किरदार में रहने के लिए भी किया हो अर्जुन कपूर का कहना था कि मेरे ऊपर परफॉर्मेंस का एक बैगेज था इसीलिए मैं उसे बहुत ढंग से और बहुत अच्छे तरीके से करना चाहता था मैंने 50 अलग-अलग दिन पर इस फिल्म को शूट किया है लेकिन हर बार जब वह परफॉर्म करते तो उनके बैक ऑफ़ द माइंड यह डर सता था.

कि ऑडियंस उनके कैरेक्टर से एंगेज करेगी या नहीं करेगी वैसे आपको बता दें कि सिंगम अगेन को लोग पसंद कर रहे हैं बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है क्या आपने यह फिल्म देखी और अगर आपने यह फिल्म देखी तो बताइए अर्जुन का रोल क्या आपको पसंद आया.

Leave a Comment