मलाइका लाख कोशिश करके तो भी शूरा की बराबरी नहीं कर सकती, अपनी इस हरकत से ननद अर्पिता को किया नाराज।

अर्पिता जी इधर पे नाइस नाइस क्या मलाइका ने आंखें फेर ली अपनी ननद अर्पिता से वेल मलाइका अरोड़ा वैसे तो खान फैमिली से अलग-थलग ही रहती है अरबाज से डिवोर्स के बाद लेकिन रिसेंटली मलाइका ने एक रेयर अपीयरेंस दी खान फैमिली के साथ मौका था अर्पिता खान के बर्थडे का अर्पिता खान की दो बर्थडे पार्टीज रखी गई एक पार्टी जिसमें इंडस्ट्री के सभी लोग मौजूद रहे। खान परिवार भी मौजूद रहा लेकिन इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा नहीं आई। अर्पिता ने अपने भतीजों के लिए एक और दूसरी पार्टी रखी जहां पर मलाइका और उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी रही।

मीडिया ने इन्हें कैप्चर भी किया क्योंकि वहां पर पेप्स मौजूद थे और देखा कि कैसे जो बहुएं खान परिवार से अलग हो चुकी है वो एक्सेस हैं। फिर भी अर्पिता ने उनके साथ टाइम स्पेंड किया।

अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। लेकिन सबसे शॉकिंग चीज तब देखने को मिली जब ये सभी लोग बाहर आ रहे थे और मीडिया के लिए पोस्ट कर रहे थे जिसमें मलाइका भी थी और अर्पिता भी थी लेकिन जैसे ही कैमरास क्लिक करने लगते हैं तो मलाइका वहां से जाने लगती है जो अर्पिता को अखरता है और अर्पिता की आंखों का एक्सप्रेशन देखकर साफ पता चलता है कि उन्हें यह चीज बहुत अजीब लगी मलाइका की ये हरकत उन्हें पसंद नहीं आई।

हालांकि अर्पिता ने अपने एक्सप्रेशनंस को यह कहते हुए कवर अप कर लिया कि तुम्हारी गाड़ी आ गई क्या? हमारी गाड़ी तो नहीं आई। कुछ इस तरह से अर्पिता ने उस सिचुएशन को कवर अप किया।

लेकिन जब मीडिया के सामने मलाइका अवॉइड कर रही थी खान परिवार के साथ पोस्ट करने से तब अर्पिता के चेहरे पर वो गुस्सा और वो वियर्ड एक्सप्रेशन साफ नजर आया और इससे यह भी पता चलता है कि मलाइका अपने एक्स हस्बैंड या उनके परिवार के साथ इतनी कॉर्डियल नहीं है।

Leave a Comment