अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के चंद महीनों बाद मलायका ने फैंस को सुनाई धमाकेदार खबर 51 की उम्र में किया नई पारी का आगाज 22 साल के बेटे अरहान खान ने दिया मां का साथ जी हां बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप 51 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की है और इससे भी ज्यादा खास बात तो यह है कि इस नई शुरुआत में उन्हें अपने 22 साल के बेटे अहान खान का भी साथ मिला है अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि मलायका ने अर्जुन से ब्रेकअप होते ही नए रिश्ते की शुरुआत कर दी है तो फिर यहां आप गलत हैं.
क्योंकि यह नई शुरुआत मलायका ने बिजनेस वर्ल्ड में की है मॉम मलाइका और बेटा अरहान अब बिजनेस पार्टनर बन गए हैं मां बेटे की इस जोड़ी ने बिजनेस वर्ल्ड में ऊंची छलांग लगाते हुए मुंबई के बांदरा में अपना ब्रांड न्यू आलीशान रे रेस्टोरेंट खोला है जिसका नाम है स्कारलेट हाउस मलायका के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की कुछ इनसाइट तस्वीरें भी सामने आ गई हैं जिसमें उनके आलीशान रेस्टोरा की झलक देखने को मिली है बता दें कि यह पहला प्रोजेक्ट है जिसमें मलायका ने अपने बेटे अरहान खान के साथ हाथ मिलाया है.
इस साल की शुरुआत में अपना पहला पॉडकास्ट प्रोजेक्ट दम बिरयानी शुरू करने वाले अरहान खान अब सिर्फ 22 साल की उम्र में बिजनेस बसमैन बन गए हैं मॉम मलाइका अरोड़ा के साथ पार्टनरशिप में उन्होंने स्कारलेट हाउस नाम से नया रेस्टोरेंट खोला है इस बिजनेस वेंचर में मलायका और अरहान खान के अलावा एक्ट्रेस की चाइल्डहुड फ्रेंड मलाया नागपाल और पॉपुलर रेस्टोरेशन धवल उदेशी ने भी पार्टनरशिप की है आपको बता दें कि धवल हॉस्पिटैलिटी और फूड बिजनेस में बड़ा नाम है बांदरा के दो बेहद पॉपुलर रेस्टोरेंट्स गिगी और लायला के वो कोफाउंडर हैं.
और अब मलायका ने धवल अरहान और दोस्त मलाया नागपाल के साथ हाथ मिलाकर अपने पहले रेस्टोरेंट स्कारलेट हाउस की शुरुआत की है बीते दिन मलायका ने अपने रेस्टोरेंट स्कारलेट हाउस के बाहर पपराजी को पोज भी दिए इस मौके पर मलायका और अरहान दोनों ही ब्लैक एंड वाइट कलर के आउटफिट्स में ट्विनिंग किए नजर आए अरहान खान ने वाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक कलर का कस्टमाइज ब्लेजर पहना था जिसकी बैक पर उनके रेस्टोरेंट स्कारलेट हाउस का नाम लिखा हुआ था अरहान और मलाइका दोनों के चेहरे की चमक और एक्साइटमेंट उनकी खुशी साफ बयान कर रही थी.
मलाइका और अरहान के रेस्टोरेंट स्कारलेट हाउस के बारे में बात करें तो बता दें कि उनका यह रेस्टोरेंट 00 वर्ग फुट के एक विंटेज बंगले को रिनोवेट करके बनाया गया है जिसमें दिन के हर समय के लिए एक बार शामिल है बताया जा रहा है कि मलायका और अरहान के इस रेस्टोरेंट के दरवाजे फूड लवर्स के लिए 3 दिसंबर से खुलने जा रहे हैं और इससे पहले मलायका अपने फ्रेंड्स के लिए एक ग्रैंड लच पार्टी भी होस्ट कर सकती हैं.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका रोड़ा का यह पहला बिजनेस वेंचर नहीं है करीबन दो साल पहले मलायका ने अपना फैशन स्टोर द लेबल लाइफ लॉन्च किया था इनके अलावा सर्व योगा नाम से अपना एक फिटनेस ब्रैंड और न्यूड बाउल नाम से कैटरिंग बिजनेस भी मलायका चलाती हैं.