काम्या पंजाबी के घर में बजी शहनाइयां टीवी की सिंदूरा की बहन बनी दुल्हनियां दूसरे धर्म में रचाया ब्या तो कश्मीर की बन गई है बहुरानी देश भर में वेडिंग का सीजन है तो ऐसे में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सिलिप्स भी एक-एक करके शादी के बंधन में बनते जा रहे हैं नागा शोभिता कीर्ति एंटनी के बाद अब टीवी की सिंधूरा और फैक्टस कामिया पंजाबी के घर में भी शादी की शहनाइयां बजी है मैं आखिर कामिया की छोटी बहन का भी अब घर जो बस गया है जी हां शादियों के सीजन में कामिया की बहन माला पंजाबी के हाथ भी पीले हो गए हैं.
और इस गुड न्यूज़ को भी किसी और ने नहीं बल्कि कामिया ने ही अपने फैंस को सुनाया है दरअसल एक्ट्रेस ने अपने हुई हैं तो उनके शौहर इमरान नबी मीर ब्लैक टक्सीडो में दिखाई दे रहे हैं फोटो में उन्हें माला को फोरहेड पर किस करते हुए भी देखा जा सकता है तो इस फोटो को शेयर कर काम्या ने कैप्शन में ना सिर्फ दुला और दुल्हन को बधाई दी बल्कि दिल के जज्बातों को भी जाहिर किया और लिखा मेरी माला और मेरा इमरान मेरा दिल भरा हुआ है दिल इतना भरया कि खुशी के आंसू ना रुके तुम दोनों दुनिया की सारी खुशी डिजर्व करते हो मेरी दुआ हमेशा साथ है हमेशा खुश रहो मेरे प्यारों शादी मुबारक माला और इमरान इसके आगे कामिया ने यह भी लिखा है.
तुम हमेशा से हमारी फैमिली थे इमरान पर अब वहीं कामिया ने अपनी दुल्हन बहन का एक और फोटो अलग से शेयर किया है जिसमें उन्होंने उनके ब्राइडल लुक की झलक दिखाते हुए नजर ना लगने की बात भी लिखी है शादी से पहले कामिया ने बहन की हल्दी रस्म की झलकियां भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी बात कामिया की बहन की करें तो माला लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं उन्होंने अपने को भी अपडेट कर लिया है वहीं कामिया के जीजा इमरान नबी मीर कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं जैसा कि उनके इं बायो में मेंशन है गौर तरब है कि कामिया पंजाबी टीवी की दुनिया का जानामाना चेहरा है कई हिट शोज में उन्होंने काम किया हुआ है हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ में थोड़े दुख भी झेले हैं.
आखिर एक्ट्रेस ने साल 2003 में बंटी नेगी से शादी की थी लेकिन 10 साल बाद उनका तलाक हो गया था पहली शादी से कामिया को एक बेटी आरा भी है जो अब काफी बड़ी हो चुकी है तलाक के बाद एक्ट्रेस का नाम करण पटेल से भी जुड़ा था लेकिन कहा जाता है कि करण ने का कामिया को चीट किया था जिसके बाद साल 2020 में कामिया ने बिजनेसमैन शलभ डांग से दूसरी शादी की शलभ की भी यह दूसरी शादी थी पहली शादी से शलभ को एक बेटा है वहीं आज ही कपल अपनी मैरिड लाइफ में बहुत खुश है.