खुशखबरी खुशखबरी मां बनने वाली है काजोल की छोटी बहन 31 साल की उम्र में प्रेग्नेंट है केतरी जी की छोटी पु शादी के डेढ़ साल बाद प्रेगनेंसी टेस्ट दिखाकर रिवील किया बड़ा सीक्रेट गुड न्यूज़ देने वाली हैं यह क्यूट एक्ट्रेस केतरी जी की छोटी पु तो आपको याद ही होगी जिनके चुलबुले किरदार ने सभी का दिल जीत लिया था वही छोटी सी पु इतनी बड़ी हो गई हैं कि जल्द ही मां बनने वाली हैं 31 साल की एक्ट्रेस मालविका राज ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को यह गुड न्यूज़ दी है.

मालविका राज शादी के करीब डेढ़ साल बाद मम्मी बनने वाली हैं आपको बता दें मालविका ने 2023 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड प्रणव बगा से जो उनके कॉलेज के फ्रेंड भी हैं उनके साथ बड़ी ही धूमधाम से गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी और अब उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए प्रेगनेंसी भी अनाउंस कर दी है.

कपल ने कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की और फैंस के साथ यह गुड न्यूज़ साझा की है मालविका ने अपने पति के साथ तस्वीरें शेयर की जिनमें उन्हें मॉम और डैड वाली कैप पहने देखा जा सकता है इन तस्वीरों में से एक में मालविका अपना प्रेगनेंसी टेस्ट भी दिखा रही हैं मालविका और प्रणव ने मैचिंग वाइट शर्ट पहनी हुई है और कैप्शन में लिखा है आप प्लस मैं इक्व 3 एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट करते हुए यूज़र्स उन्हें बधाई दे रहे हैं और प्यार लुटा रहे हैं अपनी प्रेगनेंसी को लेकर एक इंटरव्यू में मालविका ने कहा था कि वह बहुत सारे इमोशंस से गुजर रही हैं कभी खुशी कभी घबराहट उन्होंने बताया कि पहली बार मां बनने के एहसास को शब्दों में बयान करना मुश्किल है.
लेकिन वह हर दिन को धीरे-धीरे जीने की कोशिश कर रही हैं और सोच रही हैं कि जल्द ही अपने नन्हे मेहमान से मिलेंगी मालविका ने यह भी बताया कि वह शुरुआत में कुछ समय काम से ब्रेक लेंगी ताकि सब कुछ सही तरीके से हो सके वो अपने बच्चे के पहले खास पलों को अच्छे से महसूस कर सके उन्होंने कहा कि यह पल बहुत अनमोल होते हैं और जिंदगी में दोबारा नहीं आते हालांकि वह काम से पूरी तरह दूर नहीं रहेंगी और सब कुछ ठीक होने के बाद फिर से अपने करियर की ओर लौटेंगी जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि मालविका फिल्म डायरेक्टर बॉबी राज और प्रोड्यूसर रीना राज की बेटी हैं.

एक्ट्रेस अनीता राज उनकी मौसी हैं और बहन सोनाक्षी राज एक फैशन डिजाइनर हैं मालविका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी उन्होंने 2001 में आई कभी खुशी कभी गम में छोटी पूजा का किरदार निभाया था वहीं 2017 में तेलुगु फिल्म जयदेव में उन्होंने लीड रोल निभाया था और फिर 2021 में हिंदी फिल्म स्क्वाड में नजर आई थी उसके बाद 29 नवंबर 2023 को उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड प्रणव बगगा से गोवा में शादी कर ली और अब वह अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए एकदम तैयार हैं.
