बिना तामझाम तलाक लेगें माही – जय बेटी तारा की कस्टडी का ऐसे होगा फैसला।

तारा के लिए नहीं लड़ेगी माही विज बेटी के लिए नहीं होगी जय माही में जंग ना लगाएंगे कोर्ट के चक्कर ना मिलेगी तारीख पर तारीख तलाक से पहले ही हो चुका है लाडली बेटी की कस्टडी पर फैसला जयमाही के करीबी ने बताया बड़ा सच एलमनी से लेकर मियां बीवी के झगड़ों तक खोला सबसे बड़ा राज।

जी हां टीवी की दुनिया के पावरफुल कपल कहे जाने वाले जय भानुशाली और माही विज बीते लंबे वक्त से अपने सेपरेशन को लेकर खबरों में छाए हुए हैं।

खबरें हैं कि शादी के 14 साल बाद जय और माही की शादी टूटने वाली है और दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। तो अब टीवी कपल माही और जय के तलाक की खबरों के बीच अब एक नया और शॉकिंग खुलासा सामने आया है जिसमें कपल के करीबी ने यह दावा किया है कि जय और माही बिना किसी तामझाम के ही डिवोर्स ले सकते हैं। और तो और खबरें यह भी है कि कपिल बेटी तारा की कस्टडी के लिए ना कोर्ट के चक्कर लगाएंगे और ना ही तारीख पर तारीख का इंतजार करेंगे।

क्योंकि सामने आ रही एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक माही विच तलाक के बाद एलिमिनी नहीं लेने वाली है। और दोनों मिलकर अपनी बेटी तारा की कोरेंटिंग भी करेंगे। दरअसल माही की एक करीबी दोस्त ने लेटेस्ट मीडिया इंटरेक्शन में कपल के तलाक की खबरों में कई बड़े और शॉकिंग खुलासे करते हुए अपनी बात रखी है और बताया है कि माही कभी भी जय से एलिमनी नहीं मांगेगी। वो सच्चे दिल से चाहती है कि जय अपनी जिंदगी में आगे बढ़े। वो उसे किसी भी तरह की तकलीफ नहीं देना चाहती। दोनों के बीच आज भी अच्छा रिश्ता है और वह एक दूसरे के प्रति सम्मान रखते हैं। इतना ही नहीं अपनी आइडेंटिटी को रिवील ना करते हुए एक्ट्रेस के इस खास दोस्त ने आगे यह भी बताया कि जय माही की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं और यही भावना माही की तरफ से भी है।

उनका रिश्ता बहुत खूबसूरत है। हम चाहते हैं कि लोग समझे हर रिश्ता तलाक के बाद कड़वाहट में खत्म नहीं होता है। माही के लिए इंसान की कीमत उसके पैसों से नहीं बल्कि उसके स्वभाव से तय होती है। उनकी बेटी तारा दोनों के बीच की सबसे मजबूत कड़ी है। वो तारा के लिए साथ मिलकर अच्छे माता-पिता बनेंगे। भले ही वह सोशल मीडिया पर साथ में ना दिखे लेकिन एक दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं। जिससे रिश्ता हल्काफुल्का और दोस्ताना बना रहता है।

आप देखते ही देखते यह खुलासा टीवी की दुनिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है और लोगों का ध्यान भी अपनी तरफ खींच रहा है। लेकिन बताते चले कि हाल ही में माही ने एक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए गलत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही थी।

लेकिन अब तक अपनी तलाक की खबरों पर ना ही माही और ना ही एक्टर जय ने कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है। लेकिन कपल के डाई हार्ट फैंस कपल के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं और टूटती शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है यह जानने की कोशिश भी कर रहे हैं।

Leave a Comment