टीवी में होने वाला है एक और ‘तलाक’, खतरे में जय-माही की शादी, 15 साल बाद छिड़ी अलगाव की चर्चाएं ?

क्या टीवी में होने वाला है एक और तलाक? क्या टूटने की कगार पर है जय भानुशाली और माही विज की शादी। लंबे वक्त से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं कपल। अकेले ही माही कर रही है बच्चों की परवरिश। शादी के 15 साल बाद जय माही के अलग होने की खबरों ने मचाई सनसनी। तो तलाक की खबरों पर माही ने तोड़ी अपनी चुप्पी। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। गसिप्स के गलियारे में एक और पॉपुलर टीवी कपल के अलग होने की खबरों ने सनसनी मचा दी है। अभी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के तलाक लेने की अफवाहों पर लगाम नहीं लगी थी कि अब चर्चा छिड़ गई है कि जय भानुशाली और माही विच की शादी भी टूटने की कगार पर पहुंच गई है।

चर्चा हो रही है कि शादी के 15 साल बाद जय और माही अलग होने जा रहे हैं। दोनों को लंबे वक्त से साथ नहीं देखा गया है। संजय माही की शादी टूटने के बीच भी ऐसी चर्चाएं हो रही हैं कि दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर अलग-अलग तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं और अब इन्हीं कयासों और अंदाजों के बीच माही विज ने फाइनली अपनी चुप्पी तोड़ी है। जैसे तलाक लेने की खबरों पर रिएक्ट करते हुए माही ने कुछ ऐसा कहा है। जिसके बाद उनके चाहने वालों की कंफ्यूजन और भी ज्यादा बढ़ गई है।

तलाक की खबरों को माही ने ना तो एक्सेप्ट किया और ना ही पूरी तरीके से झुठलाया है। मीडिया इंटरव्यू के दौरान बार-बार माही से तलाक की खबरों पर सवाल पूछे जाने पर एक्ट्रेस का पारा चढ़ गया था। माही ने इन बातों पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कुछ क्लियर करने की जरूरत नहीं लगती। माही ने ऐसी खबरें फैलाने वालों को भी फटकारा और पूछा कि क्या वह उनके वकील की फीस देंगे? इंटरव्यू में तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस ने कहा, अगर ऐसा है भी तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा हैं? क्या आप मेरे वकील की फेस देंगे? लोग किसी की तलाक या अलगाव को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाते हैं? मैं देखती हूं कि लोग मेरे कमेंट सेक्शन में लिखते हैं कि माही तो डिसेंट है। जय ऐसा है। फिर कोई और लिखता है जय अच्छा है। माही ही तो ऐसी है। वो बस किसी को दोषी ठहराना चाहते हैं। क्या तुम्हें सच भी पता है? तुम्हें क्या पता है? इंटरव्यू में माही ने आगे यह भी कहा कि यहां लोग सिंगल मदर और तलाक को बहुत अलग नजरिए से देखते हैं। उन्हें लगता है कि अब ड्रामा होने वाला है। एक बड़ा मुद्दा बन जाएगा। दोनों एक दूसरे पर कीचड़ उछालना शुरू कर देंगे। मुझे लगता है कि समाज की ओर से बहुत दबाव है। बस जियो और जीने दो।

हाल ही में माही ने बताया कि वो और जय पैरेंटिंग को लेकर एक ऐसा विचार नहीं रखते हैं। माही शादी के शुरुआती दिनों में ही मां बनना चाहती थी और उन्होंने आईवीएफ प्रोसेस भी शुरू कर दिया था। लेकिन जय इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे और उन्हें थोड़ा वक्त चाहिए था। माही के इन सारे बयानों को सुनने के बाद लोगों ने ऐसे अनुमान लगाने शुरू कर दिए हैं कि बच्चों की वजह से ही कपल ने अलग होने का फैसला लिया है।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कोई भी परफेक्ट नहीं होता इस इंडस्ट्री में। तो एक और यूजर ने लिखा इंडस्ट्री का पुराना फार्मूला पहले साथ फिर अलग फिर कंट्रोवर्सी। एक और शख्स ने लिखा इतना बड़ा फैसला लेने के पीछे का क्या कारण है? बता दें कि जय भानुशाली और माही विश टीवी की दुनिया के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। कपल की लव स्टोरी की ऑडियंस भी मिसाल देती हैं। दोनों की पहली मुलाकात एक करीबी दोस्त की पार्टी में हुई थी। फिल्मी लव स्टोरी की तरह ही जय को माही से पहली नजर का प्यार हो गया था। हालांकि एक साल तक दोनों के बीच कोई बातचीत या मुलाकात नहीं हुई। लेकिन तकरीबन अगले साल ही जय और माही एक बार फिर नाइट क्लब में मिले थे। उस दिन के बाद से ही दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ था और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।

खबरों के मुताबिक साल 2011 में शादी से पहले दोनों ने एक साल तक डेट किया था। शादी के कुछ साल बाद जय और माही ने अपने केयरटेकर के दोनों बच्चों को गोद ले लिया था। कुछ वक्त बाद ही माही ने अपनी बेटी तारा को भी जन्म दिया। जी हां, वही नन्ही प्यारी सी तारा जो आजकल के वक्त में सोशल मीडिया पर स्टार बन गई हैं और सबकी चहीती हैं। हालांकि तारा के जन्म के बाद कई कंट्रोवर्सी सामने आई थी कि कपल ने अडॉप्टेड बच्चों को नजरअंदाज कर दिया है। लेकिन माही ने इस बात का भी मुंहतोड़ जवाब दिया था और इन अफवाहों को खारिज भी कर दिया था।

Leave a Comment