तलाक की खबरों से बेफिक्र माही विज 15 साल की टूटती शादी के बीच मना रही जश्न जैसे जुदाई का नहीं एक्ट्रेस को जरा भी गम तलाक की खबरों के बीच माही ने किया लोगों से अटपटा सवाल तो वायरल तस्वीरों को देख शुरू हुई।
तारा की मम्मी की ट्रोलिंग वेल ये सवाल और दावे हमारे नहीं बल्कि उन सोशल मीडिया यूज़र्स के हैं जिन्होंने टीवी एक्ट्रेस माही विच की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी देखी है जिसके बाद से यह चर्चा शुरू हो गई है कि माही अपनी बिगड़ती गृहस्ती से ना ही परेशान है और ना ही दुखी।
बल्कि लोगों का तो यह भी कहना है कि तलाक की खबरों से माही विष को कोई फर्क नहीं पड़ता है और वह बेफिक्र होकर अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। इतना ही नहीं लोगों का तो यह भी कहना है कि माही को अपनी 15 सालों की टूटती शादी का भी कोई गम नहीं है।
तभी तो एक्ट्रेस इंस्टा पर खूब एक्टिव हैं और फनी रील बनाने के साथ-साथ लोगों से अपनी पर्सनालिटी को लेकर भी सवाल पूछ रही हैं कि वह उन्हें कैसी लगती हैं। दरअसल माही विज ने अपनी Instagram स्टोरी सेशन में अपनी एक पुरानी रील को रिशेयर किया है जिसे लोग अब तलाक और सेपरेशन से जोड़कर देखते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि रील में गाना बज रहा है कि किसी को मैं ऐसी लगती हूं और माही इस गाने के लिरिक्स को गुनगुनाते हुए पहले हरी मिर्च का यूज करती हैं। फिर उसके बाद गुलाब का फूल दिखाती है। तो वहीं एक्ट्रेस आगे फिर कैंची का इस्तेमाल भी करती हैं और लास्ट में खुद को लाइटर की आग की तरह भी बताने की कोशिश कर रही हैं।
अब माही की इस रील को देख लोग तरह-तरह की बातें भी करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही यह दावे भी किए जा रहे हैं कि तारा की मम्मी को जैसे रिश्ता खत्म होने का कोई भी गम नहीं है और वह अपनी मस्ती में मस्त है। एक यूजर ने लिखा कौन कहेगा इसका तलाक होने वाला है? तो किसी और ने कहा लगता है माही को जय से अलग होने का कोई गम नहीं है। एक और शख्स ने आगे लिखा लोगों से क्या पूछना कैसी लगती हूं। खुद पर भरोसा नहीं। तो कुछ और लोगों ने कहा मुझे लगता है जय और माही का तलाक हो चुका है। तो सुना माही का अब अपनी रील को रिपोस्ट करना लोगों को तरह-तरह की बातें बनाने का मौका दे रहा है। हालांकि गौर करने वाली बात तो यह है कि अभी तक अपने तलाक रमर्स पर जय या फिर माही ने कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है और ना ही दोनों की तरफ से कोई भी स्टेटमेंट सामने आया है। वेल गौर करने की बात तो यह भी है कि अभी दोनों एक दूसरे को Instagram पर फॉलो भी करते हैं।
लेकिन हां दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे के साथ कोई भी तस्वीर या वीडियो पोस्ट नहीं करते हैं और ना ही एक दूसरे पर प्यार लुटाते हैं। खैर देखना होगा कि कब तक कपल अपनी छुपीटी तोड़ तलाक पर अपना-अपना स्टेटमेंट देते हैं। बहरहाल जानकारी के लिए बता दें कि माही विज और जय भानुशाली ने साल 2011 में एक दूसरे से शादी की थी और कपल तीन बच्चों के पेरेंट्स बने हैं। बेटी तारा जिसका जन्म साल 2019 में हुआ था। तो वहीं फस्टर बच्चे राजवीर और खुशी जिन्हें कपिल ने साल 2017 में गोद लिया था।
