तलाक के 12 साल बाद दुल्हन बनी दिखी महिमा तो वीडियो देख फैंस का अठन का माथा। फौरन शुरू हुई दूसरी शादी की चर्चा तो एक्ट्रेस के एक्सपति भी गुमनामी से निकल बटोरने लगे सुर्खियां।
परदेश और दिल है तुम्हारा जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म इंडस्ट्री को देने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी इन दिनों एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में छाई हुई हैं और इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि 52 साल की उम्र में दूसरी बार शादी करना है और वह भी बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर संजय मिश्रा के साथ। हालांकि आपको बता दें कि यह सिर्फ उनकी अपकमिंग फिल्म दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी के प्रमोशन के लिए था।
जिसके लिए दोनों ने दूल्हा दुल्हन का गेटअप लिया था और असल जिंदगी में इसका महिमा की दूसरी शादी से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन इन्हीं सब चर्चाओं के बीच एक्ट्रेस की पहली शादी भी सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन गई है। दुल्हन बनी महिमा और उनका दूल्हा बने संजय मिश्रा को देख लोगों को एक्ट्रेस के एक्स हस्बैंड की भी याद आ गई है।
लोग जानना चाह रहे हैं कि कहां गुमनाम हो गए हैं महिमा के एक्स पति क्या करते हैं और कहां रहते हैं तो आपको बता दें कि महिमा के एक्स हस्बैंड बॉबी मुखर्जी लाइमलाइट से दूर आर्किटेक्चर की दुनिया में खासा नाम कमा रहे हैं। यह तो सब जानते हैं कि महिमा चौधरी की शादीशुदा जिंदगी कुछ खास अच्छी नहीं रही। शादी में उन्हें वह खुशियां हासिल नहीं हो सकी जिसकी वह हकदार थी। बता दें कि महिमा चौधरी ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी नाम के एक शख्स से शादी की थी। टेनिस स्टार लयंडर पेस से मिले धोखे के बाद महिमा की जिंदगी में बॉबी ने दस्तक दी थी।
कोलकाता के रहने वाले बॉबी मुखर्जी जाने-माने आर्किटेक्ट हैं और उनका अपना बिजनेस है। कपल की मुलाकात एक्ट्रेस के भाई के जरिए हुई थी। दरअसल बॉबी महिमा के भाई के दोस्त थे। जिस वजह से दोनों का कई मौकों पर मिलना-जुलना होता रहता था और फिर एक दिन अचानक ही वह शादी के बंधन में बंध गए। बताया जाता है कि दोनों ने लास वेगास के एक होटल में गुपचुप तरीके से शादी की थी। दोनों ने अपनी शादी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा था। हालांकि एक दिन महिमा की प्रेगनेंसी की खबरें सामने आई जिसके बाद महिमा को अपनी सीक्रेट वेडिंग का राज खोलना पड़ा। शादी के महज एक साल बाद ही महिमा बेटी हरियाणा की मां बन गई थी।
लेकिन महिमा की शादीशुदा जिंदगी लंबे वक्त तक खुशहाल नहीं रही। कहा जाता है कि शादी के एक साल बाद ही दोनों के बीच तकरार बढ़ने लगी और फिर 6 साल बाद दोनों कानूनी रूप से तलाक लेकर अलग हो गए। महिमा से तलाक के बाद से ही बॉबी मुखर्जी बेहद प्राइवेट लाइफ जीते हैं। बॉबी का एक्टिंग और एंटरटेनमेंट की दुनिया से कोई रिश्ता नाता नहीं है। हालांकि वह अपनी बिजनेस फील्ड में काफी सक्सेसफुल हैं।
उनकी कंपनी बॉबी मुखर्जी आर्किटेक्ट्स का व्यापार मुंबई, दिल्ली और मिलान जैसे शहरों में फैला हुआ है। जब बॉबी की महिमा से शादी हुई थी तब वह लाइमलाइट में आए थे। लेकिन तलाक के बाद वह फिर से अपनी निजी जिंदगी में लौट गए और बेहद प्राइवेट लाइफ जीने लगे।
बात करें महिमा और उनकी बेटी अरियाना की तो तलाक के बाद से ही महिमा अपनी बेटी को सिंगल मॉम के तौर पर पाल रही हैं। उन्होंने दूसरी शादी नहीं की। आरियाना हूबहू अपनी मां की तरह दिखती हैं और अपने क्यूट लुक्स की वजह से खूब लाइमलाइट बटोरती हैं।
