आशिक की फिल्म को लेकर एक बड़ा विवाद चल रहा था यह डिस्प्यूट टी सीरीज और विशेष फिल्म्स के बीच चल रहा था टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार है और विशेष फिल्म्स के मालिक है मुकेश भट्ट जो महेश भट्ट के भाई है आशिकी फिल्म को टी सीरीज और विशेष फिल्म्स दोनों ने मिलकर बनाया था लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों प्रोडक्शन हाउसेस के बीच डिस्प्यूट इस चीज को लेकर चल रहा था कि आशिकी हमारी है.
आशिकी हमारी है टीसीरीज का कहना था कि आशिकी फिल्म हमारी है विशेष फिल्म्स का कहना था कि आशिक की फिल्म हमारी है इनफैक्ट बात करें महेश भट्ट की जो मुकेश भट्ट के भाई हैं उन्होंने भी इस डिस्प्यूट में टी सीरीज को सपोर्ट किया था और कहा था कि आशिकी फिल्म जो है वो टी सीरीज की है क्योंकि गाने इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है और गाने टी सीरीज के थे ऐसे में इस फिल्म पर ज्यादा हक टी सीरीज का होगा मीडिया में फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों ने इस डिस्प्यूट पर बात की लेकिन लोग बोलते रहते हैं फैसला कोर्ट का चलता है.
यही कारण है कि विशेष फिल्म्स के मुकेश भट्ट ने टी सरीज जैसे जायंट प्रोडक्शन हाउस से लड़ने के लिए इंडस्ट्री वालों का सहारा लेने के बजाय कोर्ट का सहारा लिया और अपने तथ्य अपना पक्ष रखा टीसीरीज नेने भी अपना पक्ष रखा कोर्ट ने दोनों के पक्ष सुने और अपना फैसला सुनाया है सबसे बड़ी बात फैसला विशेष फिल्म्स के सपोर्ट में आया है और इस वजह से कह सकते हैं कि महेश भट्ट ने मुंह की खाई है अपने भाई को सपोर्ट नहीं किया टी सीरीज को सपोर्ट किया लेकिन जीत उनके भाई की थी आपको बता दें कि आशिकी थ्री फिल्म अनाउंस हो चुकी थी और टी सीरीज इस फिल्म को अकेले बना रहा था.
तब विशेष फिल्म्स ने कहा था कि आशिकी फिल्म पर हमारा हक है और अकेले टी सीरीज इस फिल्म को नहीं बना सकता है कार्तिक आर्यन के साथ ये फिल्म अनाउंस हुई थी उसके आगे इस फिल्म को लेकर कुछ भी नहीं हो पाया क्योंकि टाइटल को लेकर डिस्प्यूट था टी सीरीज और विशेष फिल्म्स के बीच बट अब इस डिस्प्यूट पर कोर्ट ने ऑर्डर दिया है कोर्ट ने कहा है कि आशिक की फिल्म पर विशेष फिल्म्स का अधिकार है टी सीरीज का भी अधिकार है.
यही कारण है कि इस टाइटल को एक्सप्लोइट नहीं किया जाए अगर टी सीरीज को अपनी फिल्म के टाइटल में आशिकी या आशिकी के लिए यूज करना है तो उन्हें विशेष फिल्म्स की परमिशन लेनी होगी बिना परमिशन के अगर वह आशिकी या आशिकी के लिए टाइटल यूज करते हैं तो फिर उसे इलीगल माना जाएगा मुकेश भट्ट इस फैसले से खुश है.