ब्यूटी विद ब्रेन’ की मिसाल शोले के सांभा की बेटियां,बनाए कई रिकार्ड।

हिंदी सिनेमा की मोस्ट आइकॉनिक फिल्म शोले को कोई भी नहीं भूल पाया है फिल्म का एक-एक किरदार आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है यूं तो फिल्म का हर एक डायलॉग सभी को मुंह जुबानी याद है लेकिन क्या आपको गब्बर का अरे ओ साभा कितने आदमी थे यह याद है.

अगर याद है तो आपको फिल्म में साभा का किरदार निभाने वाले एक्टर मैकमोहन तो याद ही होंगे मैकमोहन इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक थे भले ही एक्टर आज हमारे साथ नहीं है बस साथ है तो उनकी यादें लेकिन आज हम आपको एक्टर की नहीं बल्कि उनकी बेटी मंजरी मां की जाने के बारे में बताने वाले हैं एक्टर की बेटी खूबसूरती के साथ-साथ अपने पिता की तरह ही मल्टीटलेंटेड भी है हैरानी की बात तो यह है कि मंजरी ने बॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपने काम से खूब नाम कमा लिया है.

मैकमोहन की दो बेटियां हैं मंजरी और विनती एक्टर की दोनों बेटियां खूबसूरती में किसी से कम नहीं है लेकिन उनकी दोनों बेटियों ने एक्टिंग को अपना करियर नहीं बनाया है बात करें मंजरी की तो बता दें इस समय वह लॉस एंजलेस में रहती हैं उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी काम किया है मंजरी ने एक्टिंग को नहीं बल्कि राइटिंग और डायरेक्शन को अपना करियर ऑप्शन के तौर पर चूज़ किया.

बता दें कि मंजुरी ने विशाल भारद्वाज से लेकर क्रिस्टोफर नोलन जैसे कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है इतना ही नहीं आपको यह भी बता दें कि मंजरी वर्ल्ड की उन चुनिंदा लड़कियों में से एक थी जिन्होंने अमेरिकन फिल्म इंस्टट्यूट में वर्कशॉप अटेंड करने का मौका मिला था इस वर्कशॉप में शामिल होने वाली मंजरी दूसरी इंडियन वुमेन थी अब कांस फिल्म फेस्टिवल के बारे में तो हर कोई जानता ही है तो जानकारी के लिए बता दें कि मैकमोहन की बेटी ने कांस में भी अपने टैलेंट से सबको हैरान करके रख दिया था वर्ल्ड के बिगेस्ट फिल्म फेस्टिवल तक में अपने नाम का डंका बजा चुकी हैं.

साल 2014 में मंजरी के शॉर्ट फिल्म द कॉर्नर टेबल को कांस की इमर्जिंग फिल्म मेकर्स शोकेस कैटेगरी में चुना गया था इस कैटेगरी में चुने जाने वाली वो अकेली इंडियन फिल्म मेकर थी इसके अलावा वह अपने पिता के द्वारा खोले गए मैक प्रोडक्शन हाउस को भी संभाल रही हैं बात करें मैकमोहन की दूसरी बेटी अंजलि की तो वह भी अपनी बड़ी बहन की तरह राइटर और प्रोड्यूसर हैं इसके अलावा वह प्रोडक्शन डिजाइनर और आर्टिस्ट डायरेक्शन भी हैं द मैक्स स्टेज कंपनी और लिविंग ग्रेस फाउंडेशन की फाउंडर भी हैं.

Leave a Comment