फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। संजय लीला भंसाली पर एफआईआर दर्ज हो गई है। यह एफआईआर दर्ज करवाई है उन्हीं की फिल्म लव एंड वॉर के लाइन प्रोड्यूसर ने। बीकानेर में एफआईआर दर्ज हुई है जिसमें कहा गया है कि संजय लीला भंसाली और उनके टीम के कुछ मेंबर्स ने इस लाइन प्रोड्यूसर के साथ बदतमीजी की और उसके साथ धक्कामुक्की की। इस लाइन प्रोड्यूसर का नाम है प्रतीक राज माथुर।
फिल्मों के लिए कहां पर शूट करना है, कहां से परमिशंस लेनी है, सिक्योरिटी का इंतजाम कैसे करना है, यह सारी चीजें प्रतीक राज करते हैं। जब फिल्म इंडस्ट्री वाले जोधपुर या बीकानेर में शूटिंग के लिए आते हैं।
संजय लीला भंसाली की रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल स्टारिंग फिल्म लव एंड वॉर के लिए प्रतीक को एज अ लाइन प्रोड्यूसर रखा गया था। प्रतीक के पास भंसाली प्रोडक्शनंस की तरफ से ऑफिशियल ईमेल भी है।
बतौर लाइन प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए प्रतीक ने बीकानेर में सारे अरेंजमेंट्स भी किए। सिक्योरिटी हो चाहे रहने की हो या फिर शूट की हो और चाहे परमिशंस की बात हो। लेकिन जब प्रतीक ने भंसाली प्रोडक्शनंस को एग्रीमेंट करने के लिए कहा तो भंसाली प्रोडक्शनंस ने मना कर दिया।
उनकी सुविधाओं का तो यूज किया लेकिन प्रतीक को ऑफिशियली ना पैसे दिए गए ना ही प्रॉपर अपॉइंटमेंट की गई। और तो और जब प्रतीक बीकानेर के होटल नरेंद्र भवन में संजय लीला भंसाली से मिलने पहुंचा तो वहां पर भंसाली उनके साथ में उनके टीम मेंबर्स उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल तीनों ने प्रतीक के साथ बदतमीजी की और प्रतीक को होटल की लॉबी में ही धक्का मारा।
प्रतीक इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पुलिस के पास गए थे। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। जिसके बाद प्रतीक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अपनी कंप्लेंट रजिस्टर करवाई। आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली लव एंड वॉर की शूटिंग कर रहे हैं।