क्रज़ाना सुबेदी के पति बिबेक का निधन, प्रेम कहानी सुन रो पड़ेंगे आप..

कोई पत्नी अपने पति के लिए क्या कर सकती है क्या वह सावित्री बनकर भगवान से पति के प्राण के लिए लड़ सकती है क्या वह अपने पति को जिंदगी भर पाल सकती है क्या वह अपने पति को बचाने के लिए धरती आसमान एक कर सकती है इस कपल की तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर आपने जरूर देखी होगी बार-बार आंखों के सामने इस कपल से जुड़ी पोस्ट आ रही हैं कहा जा रहा है कि इस कपल की प्रेम कहानी हमेशा के लिए अमर हो गई है इन दोनों पर फिल्म बनाने की बात शुरू हो गई है आखिर यह कौन है और इन दोनों के साथ क्या हुआ है.

दरअसल यह में उन्हें ब्रेन ट्यूमर का पता चला उन्होंने इस बीमारी से बहादुरी से लड़ाई लड़ी और इस लड़ाई में उनकी पत्नी सर्जना ने उनका तन मन धन से पूरा साथ दिया विवेक की मौत पर हर किसी के आंसू बह रहे हैं क्योंकि विवेक को बचाने के लिए सर्जना ने जो जंग लड़ी उसे सुनकर आपका दिल भी भर जाएगा विवेक और सर्जना की कहानी ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ तब खींचा जब उन्हें ब्रेन कैंसर की बात पता चली ब्रेन कैंसर से विवेक किस तरह से जूझ रहे थे और सजना किस तरह से इस जंग में उनके साथ खड़ी थी वह पूरी दुनिया ने अपनी आंखों से देखा यह एक मिसाल बन गया है.

सजना ने विवेक के इलाज के लिए संघर्ष को शुरुआत से लेकर अंत तक शेयर किया सोशल मीडिया पर विवेक और सर्जना के लाखों चाहने वाले हैं सर्जना को पता था कि विवेक एक दिन जिंदगी की जंग हार जाएंगे लेकिन फिर भी उन्होंने हर रोज विवेक को एक नई जिंदगी दी सर्जना ने मां-बाप भाई बहन से बड़कर विवेक के लिए किया विवेक के निधन से उनके चाहने वालों को गहरा दुख हुआ है सर्जना ने बताया कि करीब 10 साल पहले विवेक से उनकी मुलाकात हुई थी.

वह स्कूल में सृजना के सीनियर थे 6 साल की लव स्टोरी के बाद उन्होंने शादी कर ली इसके बाद दोनों ने अमेरिका आकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की सुरजना ने बताया कि अमेरिका में रहते हुए एक दिन विवेक के सिर में तेज दर्द हुआ जो थमने का नाम नहीं ले रहा था इसके कुछ दिनों बाद विवेक ने सही से चलना बंद कर दिया चेकअप के लिए जाते समय विवेक ने कहा था कि कुछ नहीं होगा मुझे एमआरआई कराने के बाद पता चला कि उन्हें चौथी स्टेज का ब्रेन कैंसर है विवेक की कई सारी मेजर सर्जरी हुई.

डॉक्टर्स ने कह दिया कि उनके पास 6 महीनों का समय बचा है है इस समस्या ने इन दोनों की जिंदगी बदल दी इस दौरान सृजना ने पत्नी धर्म निभाया और विवेक की जी जान से सेवा की सृजना ने अपने बाल काट दिए विवेक की कई कीमो विवेक को कई कीमोथेरेपी से गुजरना पड़ा विवेक के अंतिम सफर तक सर्जना उनके साथ रही ऐसा लगा जैसे वह खुद विवेक को भगवान के द्वार तक छोड़कर आई हो विवेक और सर्जना की ये कहानी उन कपल्स के लिए प्रेरणा बन गई है जो जरा सी बातों पर अपने रिश्ते को तोड़ देते हैं.

Leave a Comment