आर्यन खान की डेब्यू सीरीज बैट्स ऑफ बॉलीवुड की स्क्रीनिंग में सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी ने। कौन है लारिसा बोनेसी? चलिए आपको बताते हैं।
आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज बैट्स ऑफ बॉलीवुड का प्रीमियर मुंबई के एनएमएसीसी में आयोजित हुआ। लेकिन इस इवेंट की असली स्टार रही ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस लारिसा बोनेसी। रेड कारपेट पर उनके अंदाज ने सभी को इंप्रेस कर दिया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें मजाकिया अंदाज में लोग भाभी भी कहकर बुला रहे हैं। कौन है लारिसा बोनेसी?
लारिसा का करियर बेहद दिलचस्प है। 28 मार्च 1994 को ब्राजील में जन्मी लारिसा ने 13 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने चीन, हांगकांग और थाईलैंड जैसे देशों में मॉडलिंग असाइनमेंट किए और बाद में साल 2011 में मुंबई आ गई। बॉलीवुड में उनका पहला काम था फिल्म देसी बॉयज के सुपरहिट गाने सुबह होने ना दे में बैकग्राउंड डांस करना। लारिसा और आर्यन खान की लिंक अप की खबरें भी लंबे समय से सुर्खियों में हैं। दोनों एक दूसरे को इंद्रग्राम पर फॉलो करते हैं।
और खास बात यह है कि सुहाना खान और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी लारीसा को फॉलो करती हैं। जब आर्यन खान की वेब सीरीज का पोस्टर लॉन्च हुआ था तब लारिसा ने उसे शेयर करते हुए एक नोट लिखा था। लारिसा बोनेसी का बॉलीवुड से रिश्ता काफी गहरा है।
वो फैशन इंडस्ट्री में भी खूब एक्टिव हैं और भारत में रहते हुए उन्होंने कई ब्रांड से और ऐड कैंपेन का हिस्सा बनी। उनके Instagram पर लाखों फॉलोवरर्स हैं जो उनकी फिटनेस, डांस और स्टाइलिश तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं।
