आमिर खान और लोकेश कनकराज के साथ काम करने की खबरें बहुत दिनों से चल रही है। लोकेश की कुली फिल्म में आमिर का कैमियो तो हो ही रहा है मगर अब यह कंफर्म हो चुका है कि आमिर लोकेश की एक बिग बजट पैन इंडिया फिल्म में नजर आएंगे। खुद आमिर ने इन खबरों की पुष्टि की है और बताया है कि वो लोकेश की इस फिल्म पर कब से काम शुरू करेंगे और कैसी होगी यह फिल्म। आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर के प्रमोशन में जुटे हुए हैं।
इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक प्रेस मीट में आमिर से पूछा गया कि क्या वो सच में लोकेश कनकराज के साथ एक सेपरेट फिल्म करने वाले हैं? इस पर आमिर ने हामी भरी। जब उनसे पूछा कि फिल्म के जॉनर और स्टोरी लाइन कैसी होगी? तो उन्होंने बताया अब ये स्टोरी लाइन पर बात करना बहुत जल्दबाजी होगी। मगर मैं लोकेश के साथ कोलैबोरेट करने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। हम अगले साल के मिड से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। यह एक बिग इवेंट फिल्म होगी। बिग बजट बिग स्केल जैसे शब्द पहले सुने होंगे। अब यह बिग इवेंट फिल्म क्या है? इसे समझाते हैं।
दरअसल जब कोई ऐसी फिल्म बनती है जिसका रिलीज होना अपने आप में एक इवेंट होता है। एक बड़ा इवेंट उसे कहते हैं बिग इवेंट फिल्म। आमिर खान का मानना है कि उनकी यह फिल्म एक बिग इवेंट फिल्म होने वाली है। जिसका बजट बहुत ज्यादा होगा। तगड़ा हाइप होगा। मेकर्स जमकर इसकी मार्केटिंग करेंगे। फिल्म में तगड़ी स्टार कास्ट भी होगी और स्क्रिप्ट के मुताबिक बढ़िया विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
अब आमिर ने तो फिल्म को लेकर पत्ते नहीं खोले। मगर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म एक सुपर हीरो फिल्म होगी जिसमें आमिर खान एक सुपर हीरो के रोल में दिख सकते हैं। कुछ दिनों पहले पिंक फिलाल ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट छापी थी जिसमें बताया गया था कि लोकेश, कनकराज और आमिर खान पिछले कुछ महीनों में कई बार मिल चुके हैं। इन मीटिंग्स में वो कई सारे कोलैबोरेशन के आइडियाज पर डिस्कस भी कर चुके हैं। सुपर हीरो फिल्म का एक आईडिया है जो लोकेश और आमिर दोनों को पसंद आया है।
अब लोकेश अपनी टीम के साथ इस आईडिया को डेवलप करेंगे। आमिर को पहला ड्राफ्ट पिच करने से पहले वो अपनी राइटिंग टीम के साथ काम करेंगे। हालांकि आमिर खान लोकेश वाली फिल्म शुरू करने से पहले राजकुमारी रानी के डायरेक्शन में बनने वाली दादा साहेब पालके की बायोपिक का काम निपटाएंगे। उससे पूरी तरहl से फारग होने के बाद ही वो लोकेश की फिल्म पर काम चालू करेंगे। खैर फिलहाल आमिर की अगली फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज़ होने वाली है। यह 20 जून को सिनेमाघरों में उतारी जाएगी।