ए आर रहमान ने की थी लता जी की बेइज्जती, गुलजार साहब ने बताया किस्सा।

लता मंगेशकर फिल्म इंडस्ट्री की लेजेंड्री प्लेबैक सिंगर थी शायद ही कोई म्यूजिक से जुड़ा शख्स होगा जो लता मंगेशकर जी को अपना गुरु नहीं मानता होगा लेकिन हाल ही में गुलजार ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि लता मंगेशकर जी ने जब ए आर रहमान के लिए एक गाना गाया था तब ए आर रहमान के स्टूडियो में लता जी के साथ जो कुछ हुआ वो उनके लिए काफी अजीब था और लता जी को उस दिन काफी अकेलापन महसूस हुआ.

यह इंसिडेंट दिल से फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग का है जिया जले जा जले गुलजार जी ने बताया कि लता मंगेशकर जी ने पहली बार ए आर रहमान के साथ दिल से फिल्म के दौरान ही काम किया था लता मंगेशकर जी की आदत थी कि वो जब स्टूडियो में रिकॉर्डिंग करती थी तो काफी लोग वहां पर मौजूद होते थे और लिरिसिस्ट भी वहां पर मौजूद रहते थे उन्हें इंस्ट्रक्शंस देने के लिए कि इस लाइन में कैसा एक्सप्रेशन चाहिए इस पैराग्राफ में कैसा लेकिन बात करें ए आर रहमान की तो ए आर रहमान का काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है उनके स्टूडियो में वो अकेले ही रहते हैं.

कभी कबभार असिस्टेंट होता है जो भी सिर्फ इसलिए होता था ताकि वायरर्स प्लग कर दे इसके अलावा ए आर रहमान अकेले ही होते हैं जब वो रिकॉर्डिंग करते हैं और यही उनके काम करने का तरीका है हालांकि ज्यादा सिंगर्स ए आर रहमान के इस तरीके से फ्रेंडली नहीं है इनफैक्ट स्पेशली लता जी जो उस दौर से आती है उनकी तो आदत रही है कि सभी के बीच रिकॉर्डिंग्स हुई है तो लता जी ने जब दिलसे के लिए यह रिकॉर्डिंग की थी तब उनके साथ काफी अजीब एक्सपीरियंस रहा लता जी ने यह एक्सपीरियंस गुलजार साहब को बताया था और कहा था कि स्टूडियो में मैं अकेली थी सबसे बड़ी बात मुझे और भी ज्यादा अकेलापन तब महसूस हुआ जब मैं रिकॉर्डिंग कर रही थी और ए आर रहमान भी उस स्टूडियो में नहीं थे वो किसी और स्टूडियो में बैठे थे और वहां से मेरा गाना सुन रहे थे.

इस तरह के अकेलेपन में जहां कोई मौजूद ही नहीं है वहां पर गाना बहुत मुश्किल है गाना तो छोड़ो वहां पर कोई एक पोएम भी नहीं बोल सकता है लता जी ने कहा कि मेरे लिए वो मोमेंट बहुत ज्यादा ऑकवर्ड था मुझे बहुत ज्यादा अकेलापन लगा तो इस तरह से ए आर रहमान की जो सॉन्ग रिकॉर्डिंग स्टाइल है वो लता जी को बेहद अजीब लगी हालांकि बात करें दिल से फिल्म की तो इस फिल्म का म्यूजिक सुपर सक्सेसफुल रहा और सारे गाने लोगों ने बहुत पसंद किए .

Leave a Comment