अधूरी रह गई इन सितारों की आखिरी इच्छा ! किसी को देखनी थी बेटे की शादी.. किसी को बच्चे की चाह !

इन बॉलीवुड सितारों की आखिरी इच्छा रह गई अधूरी। जिंदगी ने नहीं दिया एक भी मौका। आखिर तक तड़पते रहे मांगते रहे कुछ वक्त की मोहलत। किसी को देखनी थी बेटे की शादी तो किसी को थी बच्चे की चाह। जिंदगी एक ऐसा सफर है जिसमें मिलने को सब कुछ मिल सकता है और ना मिलने को सब कुछ मिलने के बाद भी कुछ हासिल नहीं होता। जिंदगी कब आपको उस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दे कि एक आखिरी इच्छा के लिए तड़प जाएं आप और सोचें कि काश जीवन थोड़ा और वक्त दे दे कि अपनों के साथ एक पल और जी लें। उनके खास दिन पर मौजूदगी हासिल हो पाए।

आज हम ऐसे ही कुछ सेलेब्स की बात करेंगे जिन्हें जिंदगी ने वो आखिरी मौका नहीं दिया कि वह अपनी इच्छा जी पाते। इसमें सबसे पहला नाम शामिल है दिलीप कुमार का। दिलीप कुमार ता उम्र बेऔलाद रहे। उनकी दिली ख्वाहिश थी कि वह एक बच्चे के पिता बने।

दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानू को कभी औलाद नहीं हुई। सायरा प्रेग्नेंट जरूर हुई लेकिन उनका मिसकैरज हो गया था। जिसके बाद वह कभी मां नहीं बन पाई और ना दिलीप बाप बन पाई। कहा जाता है बच्चे के जुनून में उन्होंने मधुबाला से अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए थे क्योंकि वह अपनी दिल की बीमारी के चलते कभी मां नहीं बन सकती थी। वहीं जब शादी के बाद सायरा भी उन्हें बच्चा नहीं दे पाई तो उन्होंने पाकिस्तानी आसमा रहमान से दूसरी शादी कर ली थी। लेकिन फिर उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और वो 2 साल बाद सायरा बानू के पास लौट आए थे।

ऋषि कपूर ऋषि कपूर की आखिरी इच्छा भी अधूरी रह गई। वो अपने बेटे रणबीर कपूर की शादी और पोती राह को देखे बिना इस दुनिया को अलविदा कह गए। कहा जाता है कि आलिया भट्ट से रणबीर की शादी देखने के लिए वह बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे। लेकिन फिर उन्हें ल्यूकेमिया नाम का ब्लड कैंसर हो गया। जिसका इलाज भी खूब चला। वो लगभग एक साल तक न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे थे। भारत लौटने के बाद भी उनका इलाज चलता रहा। फिर 30 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया। उनके निधन के 2 साल बाद रणबीर और आलिया की शादी हो गई। श्रीदेवी श्रीदेवी के जाने का गम अब भी उनके परिवार और फैंस के दिलों में जिंदा है। 2018 में उनकी मौत हो गई थी।

उसी साल उनकी लाडली बेटी जानवी कपूर ने अपनी पहली फिल्म धड़क के लिए भी शूटिंग शुरू की थी। श्रीदेवी की इच्छा थी कि वह जानवी की डेब्यू फिल्म बड़े पर्दे पर देखें। लेकिन उनकी यह इच्छा उनकी आखिरी अधूरी इच्छा बन गई। वह अपनी बेटी का स्टारडम एक्सपीरियंस करना चाहती थी। मुश्किल वक्त में जानवी का साथ देना चाहती थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

शेफाली जरीवाला शेफाली जरीवाला की मौत ने बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। हार्ट अटैक के चलते उनका 27 जून को निधन हो गया। वो महज 42 साल की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी एक दिली ख्वाहिश हमेशा हमेशा के लिए अधूरी रह गई। वो इच्छा थी मां बनना। वो एक बेटी की मां बनना चाहती थी। रिपोर्ट्स की मानें तो अडॉप्शन प्रोसेस भी शुरू हो गया था। वह एक बेबी गर्ल को अडॉप करना चाहती थी।

नरगिस लेजेंडरी एक्ट्रेस नरगिस के कैंसर के चलते जान चली गई। वो अपने बेटे संजय दत्त की डेब्यू फिल्म देखना चाहती थी। उनके बेटे को बड़े पर्दे पर देखने की उनकी इच्छा अधूरी रह गई। जिस साल संजय दत्त की डेब्यू फिल्म रॉकी रिलीज हुई, रिलीज से पहले उसी साल 1981 में उनकी मां नरगिस उन्हें हमेशा हमेशा के लिए छोड़कर चली गई। बता दें फिल्म के प्रीमियर में उनके सम्मान में कुर्सी खाली रखी गई थी।

Leave a Comment