लारा दत्ता के पिता का 84 की उम्र में हुआ निधन,पति संग अंतिम संस्कार में हुईं शामिल,लगा गहरा सदमा !

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता पर टूटा दुखों का पहाड़। पिता एल के दत्ता ने 84 की उम्र में ले ली अंतिम सांसे। पति संग अंतिम संस्कार में पहुंची एक्ट्रेस। नम आंखों से किया पिता को विदा। इंडियन आर्मी में विंग कमांडर रह चुके हैं मिस यूनिवर्स के पिता। साल 2025 बीटाउन के लिए मनहूस साबित होने लग गया है। एक के बाद एक कई टैलेंटेड स्टार्स ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जी हां। वहीं एक बार फिर ग्लैमर वर्ल्ड के गलियारों में से एक और दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रह चुकी लारा दत्ता के घर जहां 18 दिन पहले पिता के 84वें जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा था.

वहीं एक्ट्रेस के घर में मातम पसर गया है। लारा दत्ता के पिता एल के दत्ता ने 31 मई को अपने परिवार और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर को सुनने के बाद पूरे परिवार में गम का माहौल है। अपने पिता को खोने का गम एक्ट्रेस के आंखों में साफ-साफ जाहिर हो रहा है। अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने पति महेश भूपति के साथ अपने पिता को आखिरी बार विदाई देने पहुंची। बता दें कि एक्ट्रेस के पिता का अंतिम संस्कार बीते दिन मुंबई में हुआ। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लारा दत्ता इस बड़े झटके के बाद खुद को संभाल नहीं पा रही हैं। उनके चेहरे पर उदासी के बादल छाए हुए हैं। हालांकि बता दें पिता की मौत के बारे में ना ही एक्ट्रेस ने और ना ही किसी परिवार के अन्य सदस्य ने अभी तक कोई जानकारी दी है। यहां तक एलके दत्ता की मौत के पीछे का कारण भी अभी तक पता नहीं चल पाया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ उनकी हेल्थ में कई प्रॉब्लम्स आने लगी थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। लारा दत्ता के पिता के निधन की खबर सुनकर फैंस एक्ट्रेस को हौसला देने लगे। दो हफ्ते पहले ही लारा दत्ता ने पिता के 84वें बर्थडे को सेलिब्रेट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। एक्ट्रेस ने तब पोस्ट में बताया था कि पिता के बर्थडे वाला दिन उनके लिए कितना खास होता है। क्योंकि उसी दिन उनके मिस यूनिवर्स का ताज जीतने की 25वीं एनिवर्सरी भी थी। लारा दत्ता ने पिता के साथ अपनी और घर में हुई पूजा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, “कल का दिन कई इमोशंस से भरा हुआ था। 12 मई मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन, सिर्फ मेरे पिताजी का जन्मदिन ही नहीं बल्कि 25 साल पहले मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने का दिन भी। समय वाकई कैसे उड़ जाता है। कल मैंने पिता का बर्थडे मनाने के लिए पूजा रखी। यह अच्छी तरह से जानते हुए कि जीवन कितना क्षणभंगुर और नाजुक है।

लेकिन इस बात का आभारी होना बहुत जरूरी है कि ब्रह्मांड ने हमें कितने प्यारे तोहफे दिए हैं। पिछले 25 वर्षों में आपके प्यार और साथ के लिए धन्यवाद। लारा दत्ता के पिता एल के दत्ता के बारे में बात करें तो बता दें कि वह इंडियन आर्मी में रिटायर्ड विंग कमांडर रह चुके हैं। वह छोटी उम्र में ही एनडीए में शामिल हो गए थे और पूरी जिंदगी उन्होंने इंडियन एयरफोर्स में अपना फर्ज अदा किया। अपनी वर्किंग एज के दौरान उन्होंने 1965, 1969 और 1971 में भी अपना योगदान दिया है। दुख की बात यह थी कि 41 साल की उम्र में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। जिसके कारण उन्हें उड़ान भरने से मना कर दिया गया था। बता दें कि कई साल तक वह इंदिरा गांधी के पर्सनल पायलट भी रह चुके हैं। लारा दत्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया था।

Leave a Comment