अक्षय कुमार के हाउस फाइव का टीज़ आया और पछड़े में फंस गया 9 मई को इसका टीज़ अचानक से YouTube से हटा दिया गया पता चला कि टीजर में इस्तेमाल हुए गाने लाल परी पर मॉफ्यूजन स्टूडियोज ने कॉपीराइट स्ट्राइक मार दिया है इस गाने को यो हनी सिंह ने कंपोज किया और गाया है इन सब विवादों के बाद से हनी सिंह ने लिखित रूप से घोषित किया है कि इस गाने के राइट्स उनके पास हैं जो वो प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को बेच चुके हैं रिपोर्ट्स है कि इसी आधार पर साजिद ने मफ्यूजन स्टूडियोज और यू ट्यूब पर 25-25 करोड़ का अब मुकदमा ठोक दिया है बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट छापी इसमें बताया गया इस मजबूत सबूत के आधार पर प्रोड्यूसर ने कानूनी कार्यवाही करने का फैसला लिया है।
नाडिया वाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े और सम्मानित प्रोडक्शन हाउस में से एक हैं उनकी महंगी और ग्रैंड फिल्म का टीज़ बिना उनसे पूछे हटा दिया गया जो कि बिल्कुल गलत था.
इसलिए उन्होंने मफ्यूजन स्टूडियोज के खिलाफ एक्शन लेना जरूरी समझा इस सोर्स ने आगे यह भी कहा उन्हें यानी कि नाडिया वाला यू ट्यूब भी शिकायत है प्रोडक्शन हाउस का मानना है कि अगर कोई क्लेम आया था तो वीडियो हटाने से पहले यू ट्यूब को उनसे संपर्क करना चाहिए था खासकर जब उनके चैनल पर 16 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और पहले कभी उन पर कोई ऐसा आरोप नहीं लगा है ।
लेकिन यू ट्यूब ने ऐसा नहीं किया और सीधे टीजर हटा दिया जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है नारियलवाला ग्रैंडसन की लीगल टीम ने यू ट्यूब से कहा कि या तो वह टीजर री-अपलोड करें या हर्जाने के तौर पर ₹25 करोड़ की भरपाई करने के लिए तैयार रहे हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब लाल परी गाना ऐसे किसी विवाद में पड़ा हो इससे पहले ज़ी म्यूजिक ने भी इस गाने की धुन पर अपना दावा ठोका था ।
हालांकि उस क्लेम को आपस में ही सुलझा लिया गया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के मेकर्स को अब तक तीन अलग-अलग लोगों से इस गाने के राइट्स खरीदने पड़े हैं पहले दिनेश प्रोडक्शन से फिर ज़ी म्यूजिक और अब मफ्यूजन स्टूडियो से इसमें उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा हालांकि हनी सिंह के लिखित दावे के बाद उन्होंने मफ्यूजन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है खैर हाउसफुल फाइव एक मल्टीस्टारर फिल्म है इसमें अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख अभिषेक बच्चन फरदीन खान जैकलीन फर्नांडिस सोनम बाजवा नरगिस फाकरी और नाना पाटेकर भी शामिल हैं।
यह इस फ्रेंचाइज़ की सबसे महंगी फिल्म है रिपोर्ट्स की मानें तो इसका बजट ₹375 करोड़ का है हाउसफुल फाइव को तरुण मंसुखानी ने डायरेक्ट किया है।
