लौट आई आईकनिक तुलसी वीरानी। मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, तुलसी का फर्स्ट लुक हो गया वायरल। गुलाबी बनारसी साड़ी में छा गई स्मृति ईरानी। जोरों शोरों से हो रही क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लॉन्च की तैयारी।
स्मृति ईरानी का तुलसी वीरानी वाला लुक देख फैंस हो गए खुश। मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और गुलाबी बनारसी साड़ी में तुलसी वीरानी का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें स्मृति ईरानी सालों बाद एक बार फिर दर्शकों के बीच तुलसी बनकर टीवी में वापसी कर रही हैं। उनके फेमस टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी टू से उनका पहला लुक इंटरनेट पर छा गया है।
जब से एकता कपूर ने अनाउंस किया है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी टू आ रहा है तभी से इस शो के फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और वेट कर रहे हैं कि कब ये शो ऑन एयर होगा। इसी बीच तुलसी वीरानी का ये लुक देखकर उनकी एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। आपको बता दें साल 2000 में ऑन एयर हुआ यह टीवी सीरियल 2008 तक चला था।
8 साल तक चला यह शो लोगों का कंफर्ट शो बन गया था। अब यह टेलीविजन शो अपने दूसरे सीजन के साथ दर्शकों के बीच जल्द ही दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है। जिसके लिए फैंस बहुत खुश हैं। इसी बीच शो से तुलसी वीरानी बनी स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक सभी के सामने आ गया है। स्मृति ईरानी को तुलसी के लुक में एक बार फिर से देखकर फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। स्मृति ईरानी के लुक पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा सभी लोकप्रिय टीवी शो फिर से वापस लाओ।
दूसरे यूजर ने कमेंट किया तुलसी ने अपने किरदार को बखूबी निभाया। एक और यूजर लिखती हैं। हम बहुत ही उत्सुक हैं। प्लीज उन्हें लेकर जजमेंटल मत बनिए। वहीं पिछले हफ्ते स्मृति ईरानी ने अपने Instagram हैंडल पर शो की 25वीं सालगिरह पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था 25 साल पहले एक कहानी भारतीय घरों में दाखिल हुई और चुपचाप अनगिनत लोगों के जीवन का हिस्सा बन गई। क्योंकि सास भी कभी बहू थी सिर्फ एक शो नहीं था। यह भावना, स्मृति, अनुष्ठान था।
एक ऐसा समय जब परिवार सब कुछ रोक कर एक साथ बैठते थे, रोते थे, हंसते थे, उम्मीद करते थे। पोस्ट में आगे लिखा हर उस दर्शक को धन्यवाद जिसने तुलसी को अपने परिवार का हिस्सा बनाया। यह यात्रा सिर्फ मेरी नहीं थी। यह हमारी थी और हमेशा रहेगी। अब जरा इस फेमस शो के स्टार कलाकारों की जरा बात कर लेते हैं।
तुलसी वीरानी के रूप में आपको दिखेंगे स्मृति ईरानी। मिहीर मनसुख वीरानी के रूप में अमर उपाध्याय, डॉक्टर मंदिरा गुजराल के रूप में मंदिरा बेदी शामिल होने वाली हैं इस शो में। कहा यह जा रहा था कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन पहले 3 जुलाई 2025 को प्रीमियर होने वाला था। हालांकि अब इसमें देरी हो गई है। लेकिन कहते हैं ना देर आए लेकिन दुरुस्त आए।