लेजेंड्री सिंगर कुमार सानू ने अपनी एक्स वाइफ रीटा भट्टाचार्य पर डिफेमेशन केस किया है। बॉम्बे हाई कोर्ट में कुमार शानू द्वारा अर्जी दी गई जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी एक्स वाइफ रीटा भट्टाचार्य जिससे अलग हुए उन्हें 30 साल हो गए हैं। वो अब अलग होने के 30 साल बाद मीडिया में जाकर इंटरव्यूज दे रही है और कुमार सानू के खिलाफ गलत और बेबुनियाद बातें कर रही है।
जिन बातों से कोई लेना देना ही नहीं है उन बातों को अब मीडिया में उछाला जा रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि जिस वक्त कुमार सानू रीटा भट्टाचार्य से अलग हुए थे तब कई शर्तें थी और उन्हीं शर्तों में से एक शर्त यह भी थी कि इस तलाक के बाद ना कुमार शानू ना ही रीटा भट्टाचार्य कभी भी एक दूसरे के बारे में पब्लिक प्लेटफार्म या मीडिया में जाकर बात करेंगे। इस शर्त के बाद ही यह डिवोर्स दिया गया था।
अब रीटा भट्टाचार्य ने कोर्ट के ऑर्डर को भी तोड़ दिया है और उन्होंने बाहर मीडिया में जाकर कुमार शानू को लेकर जब बातें करनी शुरू की तो कुमार शानू और उनका परिवार इन बातों से बहुत ज्यादा आहत हुआ। उन्हें ठेस पहुंची ना सिर्फ उनके मानसान को ठेस पहुंची बल्कि उनकी इमेज को भी डिफेम करने की कोशिश की गई और मेंटली और इमोशनली भी कुमार शानू और उनका परिवार काफी हर्ट हुआ और इसी के चलते कुमार शानू ने यह डिसीजन लिया। उन्होंने डिफेमेशन केस किया जिसकी पहली सुनवाई 17 दिसंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट में हुई। कुमार शानू द्वारा कहा गया है कि इस तरह की बातों से उनके मान सम्मान को ठेस पहुंची है। वह एक पब्लिक फिगर है। पब्लिक के बीच रहकर वह अपना काम करते हैं।
ऐसे में यह सारी चीजें उनके काम को डैमेज करती है और उनकी छवि को खराब करती है। डिफेमेशन इकलौता ऐसा सहारा है जिससे कुमार शानू अपना हक पा सकते थे और इसी के तहत उन्होंने डिमांड किया कि ना सिर्फ आगे से रीटा भट्टाचार्य उनके बारे में बोलने से परहेज करें बल्कि पब्लिकली माफी भी मांगे।
साथ ही कुमार शानू ने कोर्ट में यह भी अर्जी की है कि जो नेगेटिव इंटरव्यूज रीटा भट्टाचार्य ने मीडिया में दिए हैं उन इंटरव्यूज को भी सोशल मीडिया से हटाया जाए। रीटा भट्टाचार्य से अलग होने के बाद कुमार शानू ने सलोनी के साथ शादी की थी और उनकी यह मैरिड लाइफ काफी स्ट्रांग और हेल्दी
