कुनिका सदानंद के बेटे ने अपनी मां और कुमार सानू के रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा।

एक्ट्रेस कुनिका सदानानंद ने अपने इंटरव्यूज में कुमार शानू के साथ अपने रिश्तों के बारे में तो खुलकर बात की ही है और बताया है कि कैसे कुमार शानू शादीशुदा होते हुए भी कुनिका के साथ लिवन में थे और कुनिका के साथ जब वो लिवन में थे तभी वह बाहर भी किसी से अफेयर कर रहे थे।

लेकिन अब इसी बीच कुनिका सदानानंद के बेटे आर्यन लाल ने कुनिका और कुमार शानू के अफेयर के बारे में बात की है और इस अफेयर को उन्होंने टॉक्सिक अफेयर बताया है।

आर्यन का कहना है कि मैंने गुगल पर मेरी मां और कुमार शानू के बारे में बहुत कुछ पढ़ा था। तो मैंने एक बार मेरी मम्मी से पूछा कि यह आदमी कौन है और आपका क्या रिश्ता है इससे? तो कुनिका सदानंद ने कहा कि हमारा जो रिश्ता था वह सोलमेट्स का था। हम पति-पत्नी थे। वह मेरी जिंदगी का सबसे इंपॉर्टेंट आदमी था।

हर एक इंसान को अपनी जिंदगी में इस तरह का प्यार जरूर करना चाहिए। हालांकि आगे आर्यन ने बताया कि यह जो रिश्ता था कुनिका और कुमार शानू का यह बहुत टॉक्सिक था। कुनिका सदानंद ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि जब उनकी शादी हो चुकी थी।

उसके बाद एक बार कुमार शानू ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था और तब शानूदा एक बार फिर से कुनिका को कह रहे थे कि मेरे पास आ जाओ। हम फिर से साथ रहेंगे। हालांकि शानूदा तब भी एक औरत के साथ रह रहे थे क्योंकि कुनिका ने उस औरत को शानुदा की बालकनी में देखा था जो शानूदा को बुला रही थी। कुछ इस तरह से कुनिका ने बताया कि कुमार शानू ने उनके साथ छल किया प्यार

Leave a Comment